मुंबई। मेघना गुलजार की फिल्म छपाक का पहला गाना नोक-झोंक रिलीज हो गया है। इस गाने की जानकारी फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादूकोण ने दी है। छपाक के पहले गाने नोक-झोंक के बोल गुलजार ने लिखे हैं। इसका म्यूजिक शंकर, एहसान और लॉय ने दिया है। फिल्म के इस गाने को शंकर महादेवन के बेटे सिद्धार्थ महादेवन ने गाया है।
इस गाने की जो पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की गई है उसमें दिल्ली मेट्रो में दीपिका व विक्रांत एक दूसरे की आंखों में देखते नजर आ रहे हैं। नोक-झोंक के लिए गुलजार की कलम से खूबसूरत बोल निकले हैं जो एकदम नहीं, मगर धीरे-धीरे आपकी जुबां पर चढ़ेंगे। गाने के विडियो में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी की केमिस्ट्री भी शानदार नजर आ रही है।
आपको बता दें कि इस फिल्म के साथ दीपिका पादुकोण दो साल के बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं। छपाक की कहानी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है। यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी।