निर्भया केस: दोषियों के डेथ वारंट पर सुनवाई टली, रोने लगी पीडि़ता की मां

nirbhaya case
nirbhaya case

नई दिल्ली। पटियाला हाउस कोर्ट में निर्भया केस में चारों दोषियों अक्षय, विनय, मुकेश और पवन को फांसी के लिए डेथ वारंट जारी करने संबंधी याचिका पर बुधवार को सुनवाई टल गई है। निर्भया के वकील ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी किया जाए।

पटियाला हाउस कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के दौरान कहा कि मैं आप लोगों (दोषियों) को पूरा वक्त दे रहा हूं, इसीलिए 7 जनवरी तक समय दिया जा रहा है। दोषी जो भी कानूनी या दया याचिका जैसे विकल्प फॉलो करना चाहते हैं, कर सकते हैं। कोर्ट के फैसले के बाद निर्भया की मां रोने लगीं। उन्होंने कहा कि उनके पास सभी अधिकार हैं, हमारा क्या? बता दें कि दोषियों की पटियाला हाउस कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई। अब इस केस में सात जनवरी को सुनवाई होगी।


वहीं निर्भया केस में मृत्युदंड की सजा पाए चार में से एक दोषी अक्षय ठाकुर की समीक्षा याचिका बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी। दोषी अक्षय अब राष्ट्रपति के यहां दया याचिका दाखिल करेगा। वकील एपी सिंह ने मीडिया से कहा कि इस केस को राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। हम क्यूरेटिव पिटिशन फाइल करने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रायल में महत्वपूर्ण साक्ष्यों को अनदेखा किया गया।