
नई दिल्ली। लग्जरी कार रखने वाले भारत के ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है। एक लग्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्शे ने कयानी कूपे 2020 एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। एरोडायमिक डिजाइन वाली यह एसयूवी पहले से दो गुना ज्यादा स्पोर्टी है।
भारत में यह वी6 और टर्बो जैसे दो तरह के वैरिएंट में अवेलेब है। इसकी कीमत 1.31 करोड़ रुपए से 1.97 करोड़ रुपए तक है। इसे कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर भारत में बेचा जाएगा। इसके टर्बो वर्जन की टॉप स्पीड 286 किमी प्रतिघंटा है, यानी दिल्ली से आगरा (233 किमी) पहुंचने में एक घंटे से भी कम समय लगेगा।