ब्रिटिश पीएम जॉनसन ने गर्लफ्रेंड संग किया इकोनॉमी क्लास में सफर

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपनी गर्लफ्रेंड कैरी सिमंड्स के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए सेंट लुसिया गए हैं। इस दौरान दोनों ने आम यात्रियों के साथ इकोनॉमी क्लास में सफर किया।

 

प्रधानमंत्री जॉनसन ने इकोनॉमी क्लास में सफर करके देश के लाखों रुपये बचाए हैं। बोरिस जॉनसन एयरफोर्स के निजी जेट में सफर कर सकते थे जिस पर करीब 93 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता था, लेकिन इकोनॉमी क्लास में सफर करके उन्होंने आम लोगों के टैक्स के 90 लाख रुपये बचा लिए हैं।

 

विमान से सफर कर रहे यात्री ने बोरिस जॉनसन और उनकी गर्लफ्रेंड कैरी सिमंड्स की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। सोशल मीडिया पर ये फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई। विंडो सीट पर बैठे प्रधानमंत्री किताब पढ़ते नजर आ रहे हैं।