
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महावीर जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। गहलोत ने कहा कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी ने पूरी दुनिया को सत्य, अहिंसा, त्याग, अपरिग्रह और संयम का अमूल्य संदेश दिया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की महावीर जयंती पर शुभकामनाएं
इन सिद्धांतों की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता और अधिक बढ़ गई है। अशांति, तनाव और असहिष्णुता ख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महावीर जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। भरे आज के माहौल में ये शिक्षाएं स्वस्थ और संतुलित जीवन का मार्ग प्रशस्त करती हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया बड़ा बयान
मुख्यमंत्री ने इस पुनीत अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे कोरोना महामारी के कारण घर पर रहकर ही पूजा-अर्चना करें।
साथ ही इस विकट समय में दीन-दुखियों एवं जरूरतमंदों की यथासम्भव मदद के लिए आगे आएं।
महावीर जयंती पर विधानसभा अध्यक्ष की शुभकामनाएं
विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सी.पी जोशी ने महावीर जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि भगवान महावीर महावीर के सादगी और अहिंसा के गुणों से भरे आदर्शाे को जीवन में आत्मसात करना चाहिए।