राष्ट्रसंत वसंत विजयजी का महामांगलिक आशीर्वाद 1 मार्च को

उज्जैन। श्री पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठधाम के पीठाधीपति राष्ट्रसंत, सर्वधर्म दिवाकर, यतिवर्य, सिद्धिसम्राट डॉ वसंतविजयजी महाराज साहेब अपनी 45 दिवसीय कठोर एवं गुप्त साधना के बाद आगामी 1 मार्च को श्रद्धालुओं को आशीर्वादी महामांगलिक प्रदान करेंगे।

श्री कृष्णगिरी पार्श्वपद्मावती शक्तिपीठ भक्त मंडल उज्जैन के तत्वावधान में होने वाले इस कार्यक्रम की आमंत्रण पत्रिका का विमोचन संतश्रीजी के साथ जूना अखाड़ा पीठाधीश, महामंडलेश्वर रामशरणगिरीजी महाराज की निश्रा में बतौर अतिथि डिस्ट्रिक्ट जज मंदसौर अनीश मिश्रा व प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट लखनलाल गर्ग के साथ एमआईटी कॉलेज के चेयरमैन प्रवीण वशिष्ठ के कर कमलों से संपन्न हुआ। भक्त मंडल के शैलेंद्र तल्लेरा ने सभी का स्वागत किया।

उन्होंने बताया कि 1 मार्च, रविवार की दोपहर 1 बजे से स्थानीय नीलगंगा चौराहा, प्राचीन हनुमानजी मंदिर के सामने स्थित शिवांजलि गार्डन में यह भव्य चमत्कारिक, धार्मिक-आध्यात्मिक आयोजन होगा। जिसमें भैरवनाथ के सिद्ध मंत्रों से लाखों लोगों को रोग मुक्त एवं कष्टों से मुक्ति दिलाकर सुख समृद्धि प्रदान करने वाले मंत्र शिरोमणि डॉ वसंतविजयजी महाराज साहेब अपने मुखारविंद से अमृतवाणी के साथ आशीर्वाद महामांगलिक देंगे।

आमंत्रण पत्रिका का विमोचन

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पारस चैनल पर भी होगा। उन्होंने बताया कि आमंत्रण पत्रिका के विमोचन अवसर पर अनाज तिलहन संघ के अध्यक्ष मुकेश हरभजनका, अवंती पाश्र्वनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टी दिलीप चोपड़ा, चंद्रशेखर डागा, बड़ा उपासरा श्रीसंघ के सचिव राजेश पटनी, सुभाष नगर जैन मंदिर के अनिल जैन, राजेंद्रसूरी ज्ञान मंदिर नमक मंडी के प्रकाश तल्लेरा, राजेश जैन, संजय भंडारी, रुपेश जैन, पीयूष चोरड़िया, राजेश सोनी, गजेंद्र बांठिया, सुमेरसिंह सिंगड़ा सहित महंत कृष्णगिरीजी आदि अनेक गुरुभक्त मौजूद रहे।

ये भी पढे: जेल प्रशासन ने दोषियों से आखरी बार परिवार से मिलने को कहा

देश के अनेक प्रदेशों के शहरों में महामांगलिक आयोजन

इस कार्यक्रम में उज्जैन, इंदौर, भोपाल सहित देश के अनेक प्रदेशों के शहरों से भी सर्वधर्म-समाज के गुरुभक्त शामिल होंगे। इस दौरान अपने उद्बोधन में डॉ वसंतविजयजी ने कहा कि मंत्र रूपी शब्दों की ताकत अणु की तरह सूक्ष्म होती है। उन्होंने कहा कि मंत्रों की ऊर्जा से व्यक्ति की दिव्य शक्तियों को जागृत कर उसके शरीर की अशुद्धि और नाड़ीयों में अनेक प्रकार की दूषित प्रवृत्तियों को नष्ट किया जाता है।

असाध्य बीमारियों-रोगों व व्याधियों से मुक्त करने वाले

विश्व भर में करीब 7 लाख से अधिक लोगों को अनेक प्रकार की असाध्य बीमारियों-रोगों व व्याधियों से मुक्त करने वाले तथा अधिकतम समय साधना में रत रहने वाले डॉ वसंतविजयजी ने कहा कि मंत्रों की ताकत को दुनिया को समझना होगा। महामंडलेश्वर रामशरणजी ने भी अपने विचार रखे। शैलेंद्र तल्लेरा ने बताया कि आयोजन के बाद स्वामीवात्सल्य की भी व्यवस्था की गई है।