शिविरों में प्राप्त विद्युत समस्याओं का प्रभावी समाधान किया जाए : सावंत

राजस्थान डिस्कॉम्स की वीडियो कान्फ्रेन्स आयोजित

विद्युत वितरण निगमों के अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत ने वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से डिस्कॉम्स के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने आगामी 2 अक्टूबर से आरम्भ होने वाले प्रशासन गांवों के संग तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए डिस्कॉम्स की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि बेहतर एवं प्रभावी कम्यूनिकेशन अभियान की सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा कि फास्ट कम्यूनिकेशन से कार्यों का समय पर किया जाना आसान हो जाएगा।

सभी कार्य आसानी से हो इसके लिए उपभोक्ताओं को मोबाईल एप पर समस्या दर्ज करवाने की सुविधा मिलने पर उनका त्वरित निस्तारण भी सम्भव हो जाएगा। सांवत ने डिस्कॉम अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रशासन गांवों के संग तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के प्रारम्भ होने में अब केवल 7 दिवस का समय शेष है इस दौरान सभी फील्ड अभियन्ता अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर वास्तविक स्थिति का आंकलन कर मीटर, ट्रांसफार्मर तथा अन्य आवश्यक सामान की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर लें।

यह भी पढें-रीट परीक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त : वर्मा