अब इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के फैमिली मेंबर्स भी जा सकेंगे, यूके सरकार ने दी साथ आने की इजाजत

इंग्लैंड के अहम दौरे पर जाने वाली भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों के लिए राहत की खबर है। यूके सरकार ने भारतीय खिलाडिय़ों, कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ के फैमिली मेंबर्स को भी साथ आने की इजाजत दे दी है।

खिलाड़ी और उनके फैमिली मेंबर्स (जो इंग्लैंड जाना चाहते हैं) पहले से मुंबई के एक होटल में क्वारैंटाइन हैं। यहां से वे 3 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। लंबे टूर और बायो बबल की सख्ती को देखते हुए बीसीसीआई की शुरू से योजना थी कि फैमिली मेंबर्स को साथ भेजा जाए, लेकिन इसके लिए यूके की सरकार की इजाजत जरूरी थी।

पुरुष और महिला टीमें फैमिली मेंबर्स के साथ 3 जून को चार्टर्ड फ्लाइट से मुंबई से लंदन के लिए रवाना होगी। यहां से दोनों टीमों को साउथैम्पटन ले जाया जाएगा। साउथैम्पटन में खिलाड़ी और उनका परिवार फिर से क्वारैंटाइन होगा।

क्वारैंटाइन समाप्त होने के बाद पुरुष टीम साउथैम्पटन में ही रहेगी और न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 से 22 जून तक वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। वहीं, महिला टीम क्वारैंटाइन के बाद ब्रिस्टल रवाना हो जाएगी।

यह भी पढ़ें-चैंपियंस लीग फुटबॉल के फाइनल में चेल्सी ने मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से हराया