ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए दिग्गज प्लेयर्स के मेलबर्न पहुंचने का सिलसिला शुरू

ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए सभी दिग्गज टेनिस प्लेयर्स के मेलबर्न पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच, सेरेना विलियम्स, विक्टोरिया अजारेंका, स्टैन वावरिंका समेत कई दिग्गज खिलाड़ी मेलबर्न पहुंच चुके हैं। इन सभी को टूर्नामेंट से पहले 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत 8 फरवरी से होगी।

ऑस्ट्रेलियन ओपन में इस बार 16 पुरुष और 16 महिला खिलाड़ी सिंगल्स कैटेगरी में हिस्सा ले रहे हैं। सभी खिलाडिय़ों को दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से 15 चार्टर्ड प्लेन के जरिए मेलबर्न लाया गया। 2 बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता विक्टोरिया अजारेंका मेलबर्न पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी रहीं। वहां, पहुंचने के बाद सोशल मीडिया पर उन्होंने फोटो भी शेयर किया।

स्टैन वावरिंका ने भी मेलबर्न पहुंचने के बाद फोटो शेयर किया। उनके अलावा सिमोना हालेप, जोकोविच, नाओमी ओसाका भी मेलबर्न पहुंचे हैं। सेरेना विलियम्स अपने बेटी के साथ मेलबर्न पहुंचीं। ऑस्ट्रेलियन ओपन का आगाज 8 फरवरी से होगा।