‘गुड फ्राइडे’ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईसा मसीह को स्‍मरण किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, prime minister narendra modi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, prime minister narendra modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘गुड फ्राइडे’ के दिन सत्‍यता, न्याय और सेवा भाव के लिए ईसा मसीह की प्रतिबद्धता को स्‍मरण किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ईसा मसीह ने दूसरों की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनके साहस और नेकी के साथ-साथ न्याय करने का उनका भाव भी विशिष्‍ट रहा है।

गुड फ्राइडे के दिन हम प्रभु ईसा मसीह और सत्यता, न्याय एवं सेवा भाव के लिए उनकी विशिष्‍ट प्रतिबद्धता को स्‍मरण करते हैं।

भारत महामारी से लड़ने के लिए अपने मित्रों की हरसंभव मदद को तैयार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत महामारी से लड़ने हेतु अपने मित्रों की मदद करने के लिए जो कुछ भी संभव है वह करने को तैयार है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ट्वीट का जवाब देते हुए यह बात कही है।

बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल को ‘क्लोरोक्वीन’ की आपूर्ति करने संबंधी भारत के फैसले के लिए अपना आभार व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘हमें आपस में मिलकर इस महामारी से लड़ना है। भारत अपने मित्रों की मदद करने के लिए जो भी संभव है वह करने को तैयार है। मैं इजरायल के लोगों के उत्‍तम स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना करता हूं।