ठिठुरन बढ़ी, कई जिलों में गिरे ओले

जयपुर। शीतलहर के साथ अब राजस्थान में मावठ का दौर शुरू हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जयपुर समेत 8 जिलों में बारिश हुई, कई जगह ओले भी गिरे। माउंट आबू, चूरू समेत जिन इलाकों में एक हफ्ते से पारा जमाव बिंदु से नीचे था, वहां तापमान बढ़ गया। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन हल्की बारिश के साथ कई जगहों पर ओले गिरने की चेतावनी दी हैं। राजधानी जयपुर में रविवार सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी का दौर चल रहा है।

प्रदेश में अब शीतलहर के साथ मावठ का दौर शुरू हो गया है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बनने व पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कई जगह रात का पारा 9 डिग्री तक बढ़ गया। राजधानी जयपुर में रविवार को सुबह से सूरज ने दर्शन नहीं दिए।

सुबह शहर कोहरे के आगोश में रहा। अलसुबह राजधानी के कई इलाकों में हुई रिमझिम बारिश के बाद ठिठुरन बढ़ गई। ग्रामीण इलाकों में मावठ से किसानों के चेहरे खिल गए। मौसम विभाग ने 5 जनवरी तक कुछ जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी दी है।