तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी भर्ती 2018 में चयनित अभ्यर्थियों को कार्य ग्रहण करने की तारीख में छूट

जयपुर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने रविवार को तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी भर्ती 2018 में चयनित अभ्यर्थियों को कार्य ग्रहण करने की तारीख में छूट दी। उन्होंने कार्य ग्रहण की तिथि को 10 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। जो पहले 30 सितंबर निर्धारित थी। जिसकी जानकारी गोविंद सिंह डोटासरा ने खुद ट्वीट करके दी। उन्होंने इसके साथ लिखा कि हमारी सरकार बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को ध्यान में रखते हुए उनको नौकरी की मंजिल तक पहुंचाने का काम पूरी तन्मयता से कर रही है।

गोविंद डोटासरा ने बताया कि प्रदेश के तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 में चयनित अभ्यर्थियों की ओर से प्रोबेशन पूर्ण होने तक कार्य ग्रहण करने की छूट देने की मांग की जा रही थी, जिस पर अभ्यर्थियों के पक्ष में निर्णय लेते हुए अब इनके कार्य ग्रहण की तिथि को 10 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। इससे प्रोबेशन काल के शिक्षकों का प्रोबेशन भी पूरा हो सकेगा और उन्हें द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में नियमित वेतन श्रंखला का भी लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें-जयपुर एयरपोर्ट पर विमानों के संचालन के लिए नए पार्किंग-बे विकसित करने का काम तेजी से चल रहा