प्रदेश में पेट्रोल 37 पैसे और डीजल 38 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ

दो दिन स्थिर रखने के बाद फिर पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। जयपुर सहित राज्यभर में पेट्रोल 37 पैसे और डीजल 38 पैसे प्रति लीटर बड़ा दिया गया है।

इसके साथ ही जयपुर में पेट्रोल 97.47 रुपए प्रति लीटर हो गया और डीजल 89.82 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा प्रीमियम पेट्रोल जयपुर में भी 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो गया है। यहां पेट्रोल 100.25 रुपए और डीजल 93.49 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

इसके अलावा गंगानगर में सामान्य पेट्रोल की कीमत लगातार 100 रुपए के पार बनी हुई है। मंगलवार को यह कीमत 101.59 रुपए प्रति लीटर हो गई। पेट्रोलियम कंपनियों ने लगातार 13 दिन तक पेट्रोल की दरों में बढ़ोतरी के बाद दो दिन शांति दिखाई थी।

इसके बाद मंगलवार को फिर बड़ा दिए। राज्य सरकार केंद्र सरकार को पेट्रोल व डीजल में एक्साइज ड्यूटी कम करने की मांग कर रही है, जबकि प्रदेश की जनता राज्य सरकार से वैट कम करने की मांग कर रही है। दोनों ही वजह से भाव आसमान छू गए हैं।