पूनिया का गहलोत पर तंज-दंभ छोड़ो रे जादूगर, आत्महत्या के सिलसिले रोको

इससे पहले करौली में भी एक ही परिवार के चार लोगों ने खुदकुशी कर ली थी

जयपुर। राजस्थान में दो दिन में दो जिलों में सात लोगों की आत्महत्या के मामले सामने आए हैं। करौली में एक परिवार के चार लोगों ने खुदकुशी कर ली। वहीं, चुरु में परिवार के तीन लोगों ने जहर खाकर जान दे दी। खुदकुशी के मामलों पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें- कोरोना के आज 699 केस सामने आए

जोधपुर में मिले थे 11 जनों के शव

जोधपुर जिले के देचू में 9 अगस्त को एक ही परिवार के 11 जनों के शव मिले थे। इसके बाद परिवार द्वारा आत्महत्या करने के दो और मामले सामने आए। इनमें सोमवार देर रात करौली जिले के कुंजेला में एक परिवार के 4 जनें मृत मिले। वहीं, मंगलवार रात चूरू जिले के रिबिया में जहर खाने से एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। साथ ही एक की हालत गंभीर है।