बीपीएससी ने 66वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए मांगे आवेदन

28 सितंबर शुरू होगा एप्लीकेशन प्रोसेस, 20 अक्टूबर तक करें अप्लाय

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्यू तीन राउंड के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 28 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों का वितरण

  • पुलिस अधीक्षक
  • जिला समादेष्टा
  • काराधीक्षक
  • राज्यकर सहायक आयुक्त
  • अवर निर्वाचन पदाधिकारी
  • नियोजन पदाधिकारी
  • ईख पदाधिकारी बेशन पदाधिकारी
  • अपर जिला परिवहन पदाधिकारी
  • नगर कार्यपालक पदाधिकारी
  • आपूर्ति निरीक्षक
  • श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी
  • राजस्व अधिकारी
  • प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी

योग्यता: आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट और समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।

आयु सीमा: जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा तय की गई है। कैंडिडेट्स आयु सीमा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

सैलरी: पदों के अनुरूप लेवल-07 के मुताबिक सैलरी दी जाएगी।

आवेदन शुल्क:

जनरल- 600 रुपए

अनुसूचित जाति (बिहार), अनुसूचित जाति, महिला एवं दिव्यांग- 150 रुपए

कैसे करें आवेदन: BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के जरिए 28 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस: कैंडिडेट्स का सिलेक्शन प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।