मोदी सरकार ने की गहलोत के ‘लॉक डाउन’ निर्णय की सराहना

ashok-gehlot-मदद
ashok-gehlot-मदद

नई दिल्ली

कोरोना वायरस के बचाव के लिए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों की मोदी सरकार ने सराहना की है। गहलोत सरकार के राजस्थान लॉक डाउन के निर्णय को केन्द्र सरकार ने सराहा है। रविवार को केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गहलोत सरकार द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों का फीडबैक लिया।

गहलोत सरकार के उठाए कदमों की मोदी सरकार ने सराहना

सचिवालय से मुख्य सचिव डीबी गुप्ता कोरोना की रोकथाम के लिए अब तक उठाए गए राज्य सरकार के निर्णयों की जानकारी केंद्र सरकार को दी। इस दौरान केन्द्रीय कैबिनेट सचिव ने कहा कि राजस्थान अग्रणी राज्य है, जिसने पूरे राज्य में लॉकडाउन किया है।

जनता कर्फ्यू, सांझ डले शंख, थाली-ताली की गडग़ड़ाहट से गूंजा भारत

रेलवे ने भी लगाया कर्फ्यू

राजीव गौबा ने कहा कि अन्य राज्य भी राजस्थान की तरह लॉकडाउन करें। मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने बताया देश के अन्य राज्यों गुजरात,और हरियाणा ने उनसे संपर्क साधा है। वहां भी लॉक डाउन हो सकता है। 31 मार्च तक ट्रेन संचालन पूरी तरह बंद है।

यह हमारे हाथ में नहीं था, लेकिन अब केंद्र ने उसे मंजूरी दे दी है। सरकार जनता को परेशानी नहीं देना चाहती। लेकिन बीमारी को देखते हुए यह जरूरी है।