यूथ कांग्रेस संगठन चुनावों में 25.30 फीसदी वोटिंग

  • जायल में सबसे ज्यादा 50.34 फीसदी
  • पिंडवाड़ा आबू में सबसे कम 3.66 फीसदी वोटिंग
  • 4.50 लाख में से 1,13,877 कार्यकर्ताओं ने डाले वोट
  • 27 को जिला और 28 को प्रदेशाध्यक्ष के नतीजे आएंगे
  • पहली बार ऑनलाइन वोटिंग से हुए यूथ कांग्रेस के संगठन चुनाव
  • वोटिंग ने ऑनलाइन सिस्टम पर उठाए सवाल
  • हालांकि पंजाब में केवल 9 फीसदी वोटिंग हुई थी

जयुपर। दो दिन तक चली यूथ कांग्रेस संगठन चुनाव की वोटिंग पूरी हो गई है। यूथ कांग्रेस संगठन चुनावों में 25.30 फीसदी वोटिंग हुई है। कुल 4.50 लाख वोटर्स में से 1,13,877 कार्यकर्ताओं ने वोट डाले। अब 27 फरवरी को जिला और 28 को प्रदेशाध्यक्ष के नतीजे आएंगे। इस बार राजस्थान में पहली बार यूथ कांग्रेस के संगठन चुनाव ऑनलाइन वोटिंग से करवाए गए। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एप्प के जरिए वोटिंग की।

कम वोटिंग ने ऑनलाइन सिस्टम पर सवाल उठा दिए हैं, कई उम्मीदवारों ने भी ऑनलाइन वोटिंग पर सवाल उठाए हैं। हालांकि पंजाब में केवल 9 फीसदी वोटिंग हुई थी, इस लिहाज से राजस्थान का वोटिंग प्रतिशत ज्यादा रहा है। अब सबकी निगाह नतीजों पर है। यूथ कांगेस में 7 साल बाद नया प्रदेशाध्यक्ष चुना जाएगा। 5 पदों पर संगठन चुनाव हुए हैं, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिलाध्यक्ष, जिला महासचिव और विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष के लिए वोटिंग हुई है।

ये भी पढे: शिव के जैसा चरित्र मनुष्य जीवन का ध्येय: जूली

कनेक्टिविटी रही सबसे बडी समस्या

पहली बार हुई आनलाइन वोटिंग में सर्वर धीमा होने और कनेक्टिविटी नहीं मिलने सहित कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा, इसकी वजह से वोटिंग कम रही। कई उम्मीदवारों ने जानबूझकर सर्वर से छेड़छाड़ करने और चुनाव में धांधली की आशंकरा जताते हुए इसकी शिकायत तक की है।