रोजर फेडरर ने फ्रेंच ओपन से अपना नाम वापस लिया, पिछले डेढ़ साल से घुटने की चोट से जूझ रहे

महिलाओं में वल्र्ड नंबर-2 नाओमी ओसाका के फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट छोडऩे के बाद अब टूर्नामेंट को एक और झटका लगा है। 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद इसकी जानकारी दी। शनिवार को तीसरे दौर के मैच के बाद वे काफी थके हुए दिख रहे थे और उनके घुटनों में तकलीफ थी। पिछले डेढ़ साल से वे इस परेशानी से जूझ रहे हैं और इस दौरान उन्होंने 2 बार सर्जरी भी कराई थी।

फेडरर ने लिखा- अपनी टीम से बातचीत करने के बाद ही मैंने हटने का फैसला लिया। घुटने की 2 सर्जरी के बाद शरीर को आराम देना जरूरी है। मुझे रिकवरी के दौरान खुद पर ज्यादा प्रेशर डालने की जरूरत नहीं है। मैं इस टूर्नामेंट में 3 मैच जीतकर खुश हूं। कोर्ट पर वापसी करने से ज्यादा खुशी किसी बात में नहीं है। आपसे जल्द मिलूंगा।