लाडो को घोड़ी पर बैठाकर निकाली बिंदोरी

झुंझुनू । सूरजगढ़। लाडो को घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी निकालकर समाज को दिया बेटी बेटा एक समान का संदेश। माडू की ढ़ाणी तन भावठड़ी निवासी कर्ण सिंह पूनिया ने बताया की 11 दिसम्बर को उसकी भतीजी रिंकू की शादी होनी है।

गुरूवार रात को भतीजी रिंकू को घोड़ी पर बैठाकर डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए बिंदोरी निकाली। उन्होनें बताया कि आज बेटियां हर क्षेत्र में बेटों से आगे है चाहे शिक्षा हो, खेल हो या राजनैतिक क्षेत्र हो बेटियां हर क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ रही है तो फिर समाज में उनको बेटों के समान सम्मान क्यों नहीं दिया जाए।

यह भी पढ़ें-12 दिसम्बर को जयपुर में ज्यादा-ज्यादा कार्यकर्ता रैली भाग ले : सलीम खान