लॉकडाउन में यूजर्स के लिए paytm ओर google ने खोला खजाना, मिल रहा है इतना कैशबेक

google pay paytm
google pay paytm

सभी कंपनियां अपने कस्ट्यूमर्स को कहीं ना कहीं लॉकडाउन का फायदा दे रही हैं। चाहे वह मोबाइल नेटवर्क हो या अन्य कंपनियां।

ऑनलाइन पैमेंट एप कंपनियां भी ऐसे में पीछे नहीं हैं। ऐसे में अब ऑनलााइन पैमेंट सेवा देने वाली पेटीएम ओर गूगल पे भी आगे आई हैं। लॉकडाउन के इस समय जहां स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां यूजर्स के लिए स्पेशल ऑफर्स लेकर आई हैं।

पेटीएम ओर गूगल पे कैशबेक स्पेशल ऑफर्स लेकर आई हैं

Paytm अपने यूजर्स को Weekend Special Offer दे रही है। वहीं, Google Pay प्रीपेड रिचार्जेज पर 1,000 रुपये तक का कैशबैक उपलब्ध करा रही है। हालांकि, दोनों ही ऑफर्स एक-दूसरे से काफी भिन्न हैं।

Google Pay ने मोबाइल टॉप-अप्स पर भी 10 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक का कैशबैक उपलब्ध करा रही है। इसके लिए यूजर्स को 148 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराना होगा।

लॉकडाउन के दौरान आमजन को डिजीटल पास

जब आप पहला टॉप-अप रिचार्ज कर लेंगे तो आपको एक लॉक्ड स्क्रैच कार्ड मिलेगा जो 10 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक का होगा।

इसे अनलॉक करने के लिए आपको दूसरा रिचार्ज ऑफर उसकी समय सीमा के तहत ही करना होगा।

ध्यान रहे कि यह लॉक्ड स्क्रैच कार्ड 30 अप्रैल 2020 को एक्सपायर हो जाएगा। रिचार्ज करने के लिए ऑफर 24 अप्रैल 2020 तक वैध है।

वहीं पेटीएम के यूजर्स को रिचार्जेज पर 50 फीसदी तक का फायदा यानि कैशबैक दिया जा रहा है। यह कैशबैक केवल 4G डाटा एड-ऑन पैक्स पर ही उपलब्ध कराया गया है।

यह ऑफर केवल वीकेंड के लिए ही उपलब्ध कराया जाता है। Paytm के मुताबिक, इस ऑफर का लाभ शुक्रवार दोपहर 2 बजे से लेकर रविवार रात 11:59 बजे तक लिया जा सकता है।