संसद की कैंटीन में शाकाहारी थाली 100 रूपये और नॉनवेज थाली 700 रूपये में मिलेगी

संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होने वाला है, जो 15 फरवरी तक चलेगा। सत्र से पहले ही लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने संसद की कैंटीन के खाने पर मिलने वाले सब्सिडी को पूरी तरह से खत्म करने का फैसला लिया है। साथ ही नई लिस्ट भी जारी कर दी है। 

नई दरों के मुताबिक, संसद में शाकाहारी थाली 100 रुपये में और नॉनवेज थाली 700 रुपये में मिलेगी। बता दें कि संसद में सब्सिडी खत्म करने की मांग पहले भी उठती आ रही थी। नई दरों वाला थाली की बात करें तो संसद की कैंटीन में अब सबसे सस्ती रोटी ही रह गई है। रोटी की कीमत मात्र तीन रुपये है।

यह भी पढ़ें-बंबई उच्च न्यायालय के स्किन टु स्किन टच के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया स्टे