सालीवाला में समाज कल्याण विभाग से 1. 63 लाख रु. स्वीकृत, हांसलिया में 5 परिवारों को मिले पट्टे

हनुमानगढ़ । ग्राम पंचायत सालीवाला में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगे शिविर का जिला आबकारी अधिकारी चिमनलाल मीणा ने निरीक्षण कर निर्देश दिए। शिविर प्रभारी व एसडीएम मांगीलाल सुथार ने बताया कि राजस्व विभाग ने 13 वाद, 101 खाता शुद्धिकरण, 40 मूलनिवास 8 जन्म-मृत्यु, 42 जाति प्रमाण-पत्र, एक हैसियत प्रमाण पत्र, सात प्रधानमंत्री विकास निधि, 30 नकल व 147 नामान्तरण, पंचायती राज विभाग द्वारा 67 पट्टे, 9 जन्म मृत्यु, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, चिकित्सा विभाग द्वारा 110 व्यक्तियों एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा 82 व्यक्तियों को औषधी देकर लाभान्वित किया।

45 के कोविड टीकाकरण, परिवहन विभाग द्वारा तीन निशुल्क विशेष योग्यजन पास, 11 वरिष्ठ नागरिक पास, कृषि विभाग द्वारा 250 मृदा कार्ड, 85 डिग्गी पंजीकरण कृषि यंत्र 42, 45 फव्वारा संयंत्र के लिए आवेदन ऑनलाइन किए गए, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 4 पेंशन, 2 मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, 1 मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना, 5 पालनहार योजना सहित कुल 163000 की राशि स्वीकृत कर लाभान्वित किया।

मौके पर हुआ काम: 2 पट्टे दिए, मेडिकल विभाग ने 57 डोज लगाई, 15 आधार नामांकन
पीलीबंगा7प्रशासन गांव के संग पंचायत हांसलिया में शिविर लगाया गया। शिविर में 5 परिवारों को पट्टे वितरित करते हुए 151 आवासीय पट्टे वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। शिविर में 35 मनरेगा जॉब कार्ड, अपडेशन पांच परिवारों का, खातेदारी राजस्व कार्यों सहित राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।

वहीं ग्राम पंचायत हांसलिया में वाटरवर्क्स से लेकर राहुल जांगू की ढाणी तक 1 किमी 200 मीटर पाइप लाइन एवं व ग्राम पंचायत हंसलिया के श्री गुरुघर के पास सरल एवं अवशिष्ट निकासी के लिए निर्मित पुलिया का उद्घाटन प्रधान अमनदीप कौर, विनोद कुमार गोठवाल, सरपंच नाहिदा रफीक अहमद लोधी आदि ने किया।

वार्ड 17 के लिए बिश्नोई धर्मशाला में लगे कैंप में पालिका द्वारा कृषि भूमि के 8 पट्टे, नामांतरण के 4, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र 7 व बैंक लोन की एनओसी जारी की गई। शिविर में पालिकाध्यक्ष सुखचैन सिंह रमाणा व ईओ सत्यनारायण स्वामी द्वारा पट्टे व एनओसी वितरित की गईं।

यह भी पढ़ें-अधिकारी गंभीरता के साथ शिविरों में आमजन को दें राहत : उच्च शिक्षामंत्री