10.96 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी कृमिनाशक दवा

चूरू। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को चूरू के केंद्रीय विघालय में आयोजित कार्यक्रम में कृमि नाशक दवा बच्चों को खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत 19 आयुवर्ग के बच्चों को आगामी 25 से 30 अक्टूबर तक कृमिनाशक एल्बेंडाजोल दवा खिलाई जाएगी।

कृमि संक्रमण से बच्चों के शारीरिक विकास, हीमोग्लोबिन स्तर, पोषण स्तर और बौद्धिक विकास पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भंवरलाल सर्वा ने बताया कि जिले में 10,96,639 बच्चों को दवा खिलाई जाएगी। कृमि बच्चों के पेट मे पडऩे वाले कीड़े होते हैं।

ये बच्चों के विकास को हर प्रकार से प्रभावित करते हैं। कृमि के फैलाव को निश्चित समयांतराल पर कृमि मुक्त (डिवार्मिंग) कर रोका जा सकता है। इसके लिए कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर खिलाई जाएगी, इसमें एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अहम जिम्मेदारी रहेगी।

कार्यक्रम में बाल विकास की परियोजना उप निदेशक सीमा सोनगरा, सीडीपी शकुंतला, बीसीएमओ डॉ. जगदीश भाटी, केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य ओआर चौधरी, चिकित्सा अधिकारी डॉ शशांक, डॉ. सुमन धानिया, नर्सिंग प्रशिक्षण अधीक्षक बजरंग हर्षवाल, बीपीएम ओमप्रकाश प्रजापत, रणवीर सिंह मीणा, प्रमोद कुमार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-आयुर्वेद चिकित्सक दल ने किया गोपालपुरा व हरितिमा ढाणी में वनौषधि शैक्षणिक भ्रमण