10 करोड़ देशवासियों ने आरोग्य सेतु ऐप को बनाया अपना बॉडीगार्ड

डॉ हर्षवर्धन, Dr. Harshvardhan
डॉ हर्षवर्धन, Dr. Harshvardhan

डॉ हर्षवर्धन ने अपील- आइए मिलकर कोविड-19 से लडऩे में देश की मदद करें

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया है कि 10 करोड़ देशवासियों ने आरोग्य सेतु ऐप को अपना बॉडीगार्ड बनाया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास अधिक से अधिक व्यक्तियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउन लोड करने के लिए प्रेरित करें।

डॉ हर्षवर्धन ने अपील की कि आइए मिलकर कोविड-19 से लडऩे में देश की मदद करें। अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए आज ही आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें। उन्होंने नारा दिया मैं सुरक्षित, हम सुरक्षित, देश सुरक्षित।

डॉ हर्षवर्धन की अपील अधिक से अधिक व्यक्तियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउन लोड करने के लिए प्रेरित करें।

कोविड 19 के खिलाफ़ जंग में देश की स्थिति व इस महामारी से जुड़े अन्य मुद्दों पर उन्होंने एक टीवी चेनल से बातचीत में एक सवाल के जवाब में कहा कि न सिर्फ कोविड-19 को लेकर बल्कि हर देशवासी के स्वास्थ्य के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता अनुकरणीय है।

नई डिस्चार्ज नीति को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि इसके तहत कोविड-19 के गंभीर मरीज़ों को ही अस्पताल से डिस्चार्ज करने से पहले आर टी -पीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा। हल्के मामलों में मरीज़ को 10 दिनों में छुट्टी मिल सकती है और उनका टेस्ट करना जरूरी नहीं होगा।

डॉ हर्षवर्धन ने कहा इस वायरस को कंट्रोल करने में हम सफल रहे

भारत में अमेरिका व इटली जैसे हालात हो सकते हैं? सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत मजबूती से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है और परिणाम पूरे देश के सामने है। इस वायरस को कंट्रोल करने में हम सफल रहे हैं।

यह भी पढ़ें-भारत में अश्वगंधा, यष्टिमधु, आयुष-64 जैसी आयुष दवाओं का ट्रायल शुरू

कोविड-19 को लेकर भारत में अन्य देशों जैसे हालात कभी नहीं होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने पिछले संदेश में साफ कर दिया था कि उन्हें प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी की चिंता है। केद्र सरकार ने इसके लिए राज्यों को विशेष निर्देश दिए हैं।