कोपा अमेरिका में 31 खिलाड़ियों और अधिकारियों सहित 10 होटल कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए

साउथ अमेरिकन फुटबॉल कॉन्फडरेशन के आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट कोपा अमेरिका में 31 खिलाडिय़ों और अधिकारियों सहित 10 होटल कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बार कोपा अमेरिका ब्राजील में 13 जून से आयोजित की जा रही है।

पहले इसकी मेजबानी अर्जेंटीना और कोलंबिया को संयुक्त रूप से सौंपी गई थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से इन दोनों आयोजन से हटने का फैसला किया था। जिसके बाद टूर्नामेंट शुरू होने से 13 दिन पहले इसकी मेजबानी ब्राजील को सौंपी गई थी।

ब्राजील के हेल्थ मिनिस्टर मार्सेलो क्विरोगा ने सोमवार को बताया कि टूर्नामेंट के पहले दिन 10 देशों के खिलाडिय़ों और अधिकारियों का कोरोना जांच की गई। जिसमें 31 खिलाड़ी और अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं इसके अलावा ब्रासीलियाके होटलों के 10 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन होटलों में खिलाड़ी और अधिकारी ठहरे हैं।

यह भी पढ़ें-यूरो कप : नीदरलैंड्स ने यूक्रेन को 3-2 से हराया, 27 मिनट के अंदर 5 गोल पड़े