आज से संविदाकर्मियों के मानदेय में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी

प्रदेश भर में अलग-अलग सरकारी विभागों में संविदा पर काम कर रहे 1.50 लाख संविदाकर्मियों का आज से 10 फीसदी मानेदय बढ़ जाएगा। अप्रैल से हर संविदाकर्मी को बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा।

प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी, प्रेरक, मिड-डे मील कुक कम हेल्पर, लांगरी, ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत सहायक, शिक्षाकर्मी, पैरा टीचर्स आदि संविदा कर्मी के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में संविदाकर्मियों का मानदेय 10 फीसदी बढ़ाने की घोषणा की थी।

1 अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता 1000 रुपए बढ़ जाएगा। १ अप्रैल से शिक्षित पुरुष बेरोजगारों को 4000 रुपए और महिला बेरोजगारों को 4500 रुपए भत्ता मिलेगा। मुख्यमंत्री ने बजट में इसकी घोषणा की थी। बेरोजगारी भत्ते के लिए शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवाना होता है, सरकार ने हर साल 1.50 लाख बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की सीलिंग लगा रखी है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में आठवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित, 6 से 25 मई तक चलेगी परीक्षा