107 साल के बुजुर्ग ने फोर्टिस अस्पताल में कोविड का टीका लगवाया

वैक्सीन लेने वाले भारत में सबसे बुजुर्ग के रूप में पेश किया अनुकरणीय उदाहरण

नई दिल्ली। 107 वर्ष के केवल कृष्ण भारत में कोविड वैक्सीन लेने वाले सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बन गए हैं। उन्हें कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अशोक सेठ, चेयरमैन, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट की देखरेख में वैक्सीन का टीका लगाया गया। दो साल पहले वे ब्रेन के बाएं हिस्से को रक्तापूर्ति करने वाली आर्टरी में स्टेंटिंग कराने वाले दुनिया के सबसे बुजुर्ग मरीज भी रह चुके हैं। डॉ अशोक सेठ ने ही उस वक्त भी उनकी स्टेंटिंग की थी ताकि ब्रेन स्ट्रोक की आशंका को दूर किया जा सके।

डॉ अशोक सेठ, चेयरमैन, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट ने कहा, श्री केवल कृष्ण को सुरक्षित तरीके से वैक्सीन लगाए जाना हम सभी के लिए बेहद सुखद अनुभव रहा और हमें आशा है कि वे सुरक्षित रहते हुए अच्छा जीवन जिएंगे। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि दो साल पहले श्री केवल कृष्ण को बार-बार छोटे-मोटे स्ट्रोक्स आने लगे थे जिनसे यह आशंका बढ़ गई थी कि कोई भी बड़ा स्ट्रोक उन्हें लगवाग्रस्त कर सकता है।

जांच में उन्हें 95 प्रतिशत कैल्सीफाइड लैफ्ट कैरोटिड आर्टरी स्टेनॉसिस (मस्तिष्क के बाएं हिस्से को रक्तापूर्ति करने वाली प्रमुख आर्टरी में ब्लॉकेज) पाया गया। आर्टरी में ब्लॉकेज काफी सख्त किस्म के थे और काफी टेढे-मेढ़े ढंग से फेले थे। हमें नॉन-इन्वेसिव कैरोटिड आर्टरी स्टेंट इंप्लांटेशन से उनका उपचार करने में 2 घंटे का समय लगा। मुझे खुशी है कि उनकी हालत में सुधार हुआ और उन्हेंन बड़े स्ट्रोक के खतरे से भी बचाया जा सका है। अब वे ठीक-ठाक हैं, अच्छा जीवन बिता रहे हैं और ऐसे में आगे भी अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जीने के लिए उन्होंने वैक्सीन लगवा ली है। वे अन्य कई बुजुर्गों के लिए भी उदाहरण हैं कि जिंदगी में सकारात्मक रहना अच्छे जीवन के लिए जरूरी है।

अनिल विनायक, ग्रुप सीओओ, फोर्टिस हैल्थकेयर ने कहा, ‘फोर्टिस इस व्यापक वैक्सीनेशन अभियान में सरकार का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है। फोर्टिस हैल्थकेयर में, हमने अब तक अपने देशव्यापी नेटवर्क के 21 अस्पतालों में 60,000 से अधिक टीके लगाए हैं। हर दिन वैक्सीनेशन के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है, जो काफी उत्साहजनक है।