
राजस्थान में अवैध खनन के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी
जयपुर। अवैध खनन के विरुद्ध 22 जुलाई से चलाए जा रहे राज्यव्यापी अभियान में पुलिस ने 31 जुलाई तक खनन माफियाओं के विरुद्ध कुल 191 प्रकरण दर्ज किए हैं। इनमें 18 संयुक्त कार्रवाई, 207 एमवी एक्ट में 6 एवं 38 पुलिस एक्ट के तहत 2 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कानून एवं व्यवस्था हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि इस कार्रवाई में कुल 115 खनन माफियाओं को गिरफ्तार कर 278 वाहन जब्त किए गए। साथ ही 12,616 टन बजरी, पत्थर और मिट्टी जब्त की गई। सोमवार को राज्य में कुल 29 मुकदमे दर्ज कर 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया 317.45 टन बजरी, 38 टन पत्थर व 4 टन मिट्टी समेत कुल 42 वाहन जप्त किए गए।
घुमरिया ने बताया कि खनन माफियाओं के विरुद्ध उदयपुर रेंज में 31 मुकदमें दर्ज कर 11 मुल्जिमों को गिरफ्तार किया गया। कुल 6538 टन बजरी, 18 टन पत्थर समेत 47 वाहन जिनमें 15 डंपर, 5 पोकलैंड मशीन, 3 जेसीबी, 17 ट्रैक्टर ट्रॉली, 2 ट्रेलर, 3 मोटरसाइकिल और 2 कंप्रेशर मशीन जब्त की गई।
यह भी पढ़ें राजस्थान में 3 लाख से अधिक आधार नंबर वोटर आईडी से जुड़े
एडीजी घुमरिया ने बताया कि जोधपुर रेंज में 11 मुकदमे दर्ज कर 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 103 टन बजरी, 20 टन स्टोन समेत कुल 17 वाहन जिनमें 13 ट्रैक्टर ट्रॉली व 4 डंपर जप्त किए गए। बीकानेर रेंज में 8 मुकदमे दर्ज कर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 12 टन बजरी समेत 6 वाहन जिनमें 3 ट्रैक्टर ट्रॉली, 2 ट्रक व एक लोडर जब्त किया गया।
जयपुर रेंज में 39 मुकदमे दर्ज कर 34 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 213 टन बजरी, 50 टन पत्थर, 12 टन मिट्टी समेत कुल 65 वाहन जिनमें 58 ट्रैक्टर ट्रॉली, 2 जेसीबी, 3 डम्पर व एक ट्रेलर जप्त किया गया।