योगासन खेल संघ की प्रथम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 116 खिलाडियों ने लिया भाग

विधानसभा उपचुनाव : लसाडिय़ा व झल्लारा मतदान केंद्र का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

प्रतापगढ़। धरियावद. धरियावद में विधानसभा उप चुनाव को लेकर निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर प्रकाश चन्द्र शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के लसाडिय़ा, झलारा के विभिन्न संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील सहित अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मतदान केन्द्र पर आने-जाने के रास्ते, मतदान केन्द्र पर छाया, पानी, खिड़की दरवाजे, पोलिंग पार्टी के रूकने व खाने की व्यवस्था, बिजली व फर्नीचर व्यवस्था, दिव्यांगों मतदाता के लिए रेम्प, मतदाताओं की स्थिति एवं कानून व्यवस्था को लेकर विभिन्न सुविधाओं की जांच की।

तहसीलदार शांतिलाल जैन ने बताया कि कलेक्टर ने लसाडिय़ा के घाटा, धामनिया, खालसा, लसाडिय़ा, चित्तोडिय़ा, अग्गड़, आंजनी तथा झलारा के देवगांव, खोलड़ी, झलारा, मातासुला, कल्याणा, भबराणा, मानपुर, बुड़ेल के विभिन्न मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर उपस्थित बीएलओ को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कराने, ईवीएम मशीन के बारे में लोगों को समझाते हुए जागरूक करने, बुजुर्ग व दिव्यांग के मतदान करने के लिए सरकारी गाड़ी की सुविधा रखने, मतदान के दौरान विभिन्न पार्टी के एजेंट को 200 मीटर की दूरी पर रखा जाने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार शांतिलाल जैन, लसाडिय़ा एसडीएम सुरेन्द्र पाटीदार, लसाडिय़ा तहसीलदार रमेश वगेरा, सलूंबर तहसीलदार रामप्रसाद खटीक, झलारा थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार उपस्थित थे।

धरियावद. जिला कलेक्टर मतदान केंद्र का निरीक्षण करते हुए।योगासन संघ की प्रथम जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में जिलेभर से 116 प्रतिभागियों ने भाग लिया। खेल संघ के जिला कार्यसमिति सदस्य व मीडिया प्रभारी गिरिराज काबरा ने बताया कि जिलास्तर पर चयनित प्रतिभागी प्रांत स्तर पर होते हुए खेलो इंडिया व ओलिम्पिक तक पहुंच सकेंगे। जिला संघ के अध्यक्ष कर्नवीरसिंह राठौड़ ने बताया कि योग हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है।

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी चांदखान पठान, मुख्य संरक्षक अरविंद कावडिय़ा, जिला कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर डॉ. दिनेश जांगिड़, उपाध्यक्ष कृष्णगोपाल गुर्जर, सचिव हिमांशु पालीवाल ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित िकया। काबरा ने बताया कि ट्रेडिशनल में सीनियर पुरुष व महिला, जूनियर पुरुष व महिला एवं सब जूनियर पुरुष व महिला, इस तरह 6 वर्गों में ऋतिका, लवेश, अंजलि, धनंजय, कृतिका, विष्णु ने प्रथम-निमिषा, मानव राज, कृष्णा, ध्रुव, ज्ञानू नरेंद्र ने द्वितीय व मधुरिमा, प्रांजल, ललिता, राजवीर, दिग्विजयंता, केवल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त रिदमिक व आर्टिस्टिक को भी योगासन प्रतियोगिता में शामिल किया गया। जिसमें करतारसिंह चौधरी, आयोजन समन्वयक दिनेश सनाढ्य, संयुक्त सचिव तकनीकी मनोहरलाल, संयुक्त सचिव संगठन राजेश पालीवाल, आयोजन सह समन्वयक श्यामसिंह, कोषाध्यक्ष पूर्वी श्रीवास्तव, कार्यकारी सदस्य करतारसिंह, योगासन रेफरी कुसुम बापना, भरत दवे, हितेश पालीवाल, विजया वैष्णव मौजूद रहें। जिला स्तर पर स्थान प्राप्त प्रतिभागी राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

यह भी पढ़े-लौकिक शिक्षा, संस्कारों का बीजारोपण करने के लिए शिक्षा जरूरी : आचार्यश्री