तीन वर्षों में खोले गए हैं 122 महाविद्यालय : राजेंद्र सिंह यादव

जयपुर। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने गुरुवार को विधान सभा में  बताया कि विगत तीन वर्षों राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 122 महाविद्यालय खोले गए हैं। यादव प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए बताया कि 82 महाविद्यालयों के लिए जमीन आवंटित कर दी गई है और भवन निर्माण से संबंधित प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि केवल 12 महाविद्यालयों के लिए जमीन का आंवटन नहीं हुआ है।

इससे पहले उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने विधायक श्री नरपत सिंह राजवी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि जनवरी, 2019 से 25 जनवरी, 2022 तक प्रदेश के विभिन्‍न स्‍थानों पर राज्‍य सरकार दवारा उच्‍च शिक्षा विभाग के अधीन 122 राजकीय महाविद्यालय खोले गए हैं। उक्‍त राजकीय महाविद्यालयों में से 5 राजकीय महाविद्यालयों का भवन निर्माण कार्य भामाशाह/दानदाताओं के द्वारा करवाया जा रहा है।  

उन्होंने बताया कि विश्‍वविद्यालयों के भवनों का निर्माण भामाशाह/दानदाताओं से नहीं करवाया जा रहा है। उन्होंने इस अवधि में खोले गये राजकीय महाविद्यालों, राज्‍य वित्‍त पोषित विश्‍वविद्यालयों,अन्‍य विभागों द्वारा खोले गये महाविद्यालयों के विवरण के साथ ही भवन निर्माण हेतु आवंटित भूमि, बजट राशि एवं भवन निर्माण की वर्तमान स्थिति का विवरण सदन के पटल पर रखा।