प्रदेश में कम होता कोरोना का प्रभाव, 134 नए मरीज मिले

राजस्थान: प्रदेश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, rajasthan corona graph
राजस्थान: प्रदेश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, rajasthan corona graph

जयपुर। प्रदेश में बुधवार को 134 नए मरीज मिले, जबकि प्रतापगढ़ जिले में 1 मरीज की मौत हो गई। बुधवार को 13 जिलों में कोरोना के नए मरीज शून्य रहे। जबकि, राजधानी जयपुर समेत सिर्फ चार जिलों में ही नए मरीज दो अंकों तक पहुंचे। सुकून यह भी रहा कि गुजरे 24 घंटों में 305 मरीजों को संक्रमण से मुक्ति मिल गई। इससे सक्रिय केसों का आंकड़ा कम होकर 2 हजार 664 पर आ गया।

राज्य में बुधवार को भरतपुर, चित्तौडग़ढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही व टोंक जिलों में नए मरीजों की संख्या शून्य रही। राजधानी जयपुर समेत सिर्फ 4 जिले ही ऐसे रहे, जहां नए मरीजों का आंकड़ा दो अंकों तक पहुंचा। बीते 24 घंटों में जयपुर तथा नागौर में 27-27, जोधपुर में 12, कोटा में 17 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनके अलावा शेष सभी जिलों में नए मरीजों का आंकड़ा 8 से आगे नहीं बढ़ पाया।

जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को काफी राहत दे रहे हैं। यहां बुधवार को भी सिर्फ 27 मरीज मिले, जबकि कुछ दिनों पहले तक जयपुर जिले में सर्वाधिक मरीज मिल रहे थे। यह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ राज्य सरकार के लिए चिंता का विषय था।