क्वारेंटाइन सेन्टर के लिए 14 होटल का अधिग्रहण

केके शर्मा,Tonk District Collector KK Sharma
केके शर्मा,Tonk District Collector KK Sharma

टोक । जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट केके शर्मा ने कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न स्थिति एवं इसे फैलने से रोकने के लिए क्वारेंटाइन सेन्टर स्थापित करने के लिए होटल राजहंस पटेल सर्किल, श्याम शरणम छावनी चौराहा, दौलत गेस्ट हाउस छावनी बस स्टेण्ड के पास, श्री अटूट बम्बोर रोड अण्डर पास के पास, राज रेजीडेन्सी बस स्टेण्ड के पास को अग्रिम आदेश तक अधिग्रहण किया है।

टोंक की होटल्स में बनेंगे क्वारेंटाइन सेन्टर

जिला कलक्टर ने बताया कि भंवर पैलेस छावनी, कान्हा गेस्ट हाउस बस स्टेण्ड के पास, शकुन स्टेडियम के पास , केसर पैलेस, रिद्धी सिद्धी सवाईमाधोपुर चौराहा, राज मिड -वे सवाई माधोपुर चौराहा बाईपास पुलिया, मैरू पैलेस बस स्टेण्ड के पास एवं एस.अग्रवाल होटल एन.एच. टोंक को अग्रिम आदेश तक अधिग्रहण किया है।

यह भी पढ़ें-टोंक जिला कलक्टर केके शर्मा ने दी यह नसीहत

जिला मजिस्टे्रट ने होटल प्रबन्धकों को निर्देश दिए है कि क्वारेंटाइन सेन्टर के लिए विद्युत, पानी एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए।