कोरोना: नए केस में तेजी, 21 जिलों में मिले 149 मरीज

कोरोना पॉज़िटिव,corona possitive
कोरोना पॉज़िटिव,corona possitive

जयपुर। देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के नए स्ट्रेन से पीडित मरीजों के मिलने के बाद फौरी तौर पर संक्रमण दर कम होने की खुशी मना रहे राजस्थान की कोशिश लडख़ड़ा रही है। एक लम्बे समय बाद यहां दोबारा नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढऩे लगी है। प्रदेश में शुक्रवार को भी सौ से ज्यादा नए संक्रमित मिले। इक्कीस जिलों में 149 नए मरीज मिले। इनमें भी सर्वाधिक 60 नए मरीज अकेले कोटा जिले में मिले। जबकि, जोधपुर जिले में एक संक्रमित की मौत हो गई।

प्रदेश में शुक्रवार को बारह जिलों में नए संक्रमितों की संख्या शून्य रही। इनमें बूंदी, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, झुंझुनूं, पाली, सवाई माधोपुर, सिरोही व टोंक जिले शामिल रहे।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार शाम जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार राज्य के बारह जिलों में शुक्रवार को नए पॉजिटिव नहीं मिले। जबकि, 21 जिलों में नए पॉजिटिव सौ की संख्या को पार कर 149 के आंकड़े तक पहुंच गए। प्रदेश के सभी 33 जिलों में गुजरे पांच दिनों से मृत्यु दर थम गई थी, लेकिन शुक्रवार को जोधपुर जिले में एक मरीज की संक्रमण के कारण मौत होने से यह सिलसिला टूट गया।