प्रदेश में 24 घंटे में 15809 नए पॉजिटिव केस, 74 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में रविवार को संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख के पार पहुंच गया। अब तक प्रदेश में कुल 5 लाख 14 हजार 337 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसी बीच पिछले 24 घंटे में रविवार को प्रदेश में 15 हजार 809 कोरोना के नए पॉजिटिव सामने आए।

वहीं 74 लोगों की मौत हो गई। इनमें सबसे ज्यादा 13 मौतें जयपुर, 12 जोधपुर, 8 उदयपुर, 7 कोटा और 6 पाली जिले में हुई। वहीं, प्रदेश में जयपुर में सबसे ज्यादा 3145, जोधपुर में 1411, अलवर में 1324, उदयपुर में 1103 संक्रमित केस सामने आए।

ऐसे में चिंता की बात यह है कि राजस्थान में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1.36 लाख से ज्यादा हो गई है। वहीं, राज्य में बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए 23 अप्रैल को गाइडलाइन के आदेशों के मुताबिक अब 26 अप्रैल को सुबह 5 बजे बाद से प्रदेशवासी मेडिकल इमरजेंसी और अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बिना अधिकृति अनुमति अपने निजी वाहनों में एक जिले से दूसरे जिले में यात्रा नहीं कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें-देश में कोरोना का कहर जारी : 3.54 लाख नए संक्रमित मरीज मिले, 2806 लोगों की हुई मौत