जयपुर स्मार्ट सिटी के बोर्ड की 16वीं बैठक का आयोजन

बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा एवं गति लाने के निर्देश एवं नई योजनाओं को स्वीकृति

भवानी सिंह देथा ने योजनाओं को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिये

जयपुर । जयपुर स्मार्ट सिटी लि. के बोर्ड की 16वीं बैठक का आयोजन स्वायत्त शासन सचिव भवानी सिंह देथा की अध्यक्षता में गुरूवार को स्वायत्त शासन भवन के सभागार में किया गया। बैठक में जयपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई एवं नए कार्यो को स्वीकृति प्रदान करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये।

बैठक मेें निदेशक आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार ऋतु सेन, कलेक्टर जयपुर अंतर सिंह नेहरा, आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण गौरव गोयल, निदेशक एवं संयुक्त सचिव स्वायत्त शासन विभाग दीपक नंदी एवं जयपुर स्मार्ट सिटी के अन्य निदेशक एवं अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में जयपुर स्मार्ट सिटी लि. की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए स्वायत्त शासन सचिव भवानी सिंह देथा ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जारी विभिन्न योजनाओं के कार्यो में तेजी लाने एवं कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने तथा योजनाओं को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिये।

बैठक में जयपुर स्मार्ट सिटी के तहत विभिन्न नई योजनाओं को भी स्वीकृति भी प्रदान की गई जिनमें मुख्य रूप से गणगौरी बाजार में स्थित राजकीय चिकित्सालय एवं सवाई मानसिंह चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधा विस्तार एवं विकास, लक्ष्मीनारायणपुरी में स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल में चिकित्सा सुविधा विस्तार एवं विकास एवं राजकीय नर्सिंग कॉलेज जेएलएन मार्ग सवाई मानसिंह चिकित्सालय में नर्सिंग विद्यार्थियों के प्रशिक्षण के लिए एक अतिरिक्त तल के निर्माण कार्य शामिल है।

बैठक में सवाई मानसिंह स्टेडियम में अधूरे बेडमिंटन कोर्ट का निर्माण कार्य पूर्ण कराने, जयपुर शहर के प्रमुख उद्यान रामनिवास बाग, पौण्डरिक उद्यान, जयनिवास उद्यान एवं सुरेश शर्मा उद्यान के सौंदर्यकरण एवं विकास कार्यों, परकोटा क्षेत्र के अन्य पार्को का थीम आधारित विकास, परकोटा क्षेत्र के सामुदायिक केन्द्रों का जीणोद्धार तथा आई.टी. तकनीक का उपयोग कर सीवर मैनहॉल, लाईट, पार्किंग एव अग्निशमन व्यवस्थाओं को स्मार्ट कर संचालन व संधारण को प्रभावशाली बनाये जाने की योजना को सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गई।

जयपुर शहर की यातायात सुविधा के सुधार के लिए बनाये गये अभय कमाण्ड सेन्टर को बॉक्स कैमरा, पीटीजेड कैमरा, ओएफसी केबल आदि के माध्यम से अपग्रेड किये जाने की भी स्वीकृति प्रदान की गई।

चार दीवारी के भीतर सीवर सुविधा को सुदृढ़ बनाने के लिए 02 सुपर सकर मशीन, 20 थ्री इन वन सीवर क्लीनिंग, जेटिंग, ग्रेबींग व रोडिंग मशीन एवं 10 थ्री व्हीलर ऑटो टिपर माउटेंड ग्रेबींग सीवर क्लीनिंग मीशन क्रय की जायेगी। साथ ही शहरी यातायात के लिए जेसीटीसीएल के माध्यम से 130 नई बसें क्रय करने का कार्यादेश जारी कर दिया गया है। शीघ्र ही बसें खरीदी जायेंगी।