161 स्वयं सहायता समूहों को 2.09 करोड़ के ऋण वितरित

उदयपुर। राजस्थान मरुधरा ग्रामीण व ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में स्वयं सहायता समूह को ऋण वितरण का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने 161 स्वयं सहायता समूहों को रुपये 2.09 करोड़ का ऋण वितरण किया गया है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबन्धक कमल सक्सेना, नाबार्ड जिला विकास प्रबन्धक शशि कमल शर्मा, मार्गदर्शी जिला प्रबन्धक प्रकाश चन्द्र पीतलिया, अन्य बैंक अधिकारी, राजीविका जिला अधिकारी नरपत सिंह जेतावतव स्वयं सहायता समूहों के पदाधिकारी मौजूद थे।

क्षेत्रीय प्रबन्धक ने बताया कि उदयपुर जिले में गरीबी उन्मूलन हेतु स्वयं सहायता समूहों को दिये जाने वाले ऋणों में 40 प्रतिशत से भी अधिक का ऋण अकले राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक द्वारा दिया गया है। समस्त स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने बैंक का आभार व्यक्त कर कहा कि बैंक द्वारा की जा रही आर्थिक सहायता से उनके आर्थिक एवं सामाजिक जीवन में सुधार आया है तथा प्रत्येक महिला गाँव की अन्य महिलाओं को जोड़कर इसे अभियान के रूप में गरीबी उन्मूलन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगी। समारोह में स्वयं सहायता समूहों की अन्य महिलों ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा उनके जीवन की सफलता की कहानी बताई।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने ओगणा की बैंक सखी भानु पंडा को ‘घूँघट हटाओ अभियान का जिला ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया। इस दौरान उपस्थित समस्त महिला शक्ति ने उदयपुर जिले को घूँघट जैसी कुप्रथा को हटाने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें-पीजी कॉलेज में गांधी वाटिका का निर्माण कर लगाए एक हजार पौधे