विधायकों के माध्यम से बांटे जायेंगे 2 करोड़ के मास्क व सेनेटाइजर – पायलट

सचिन पायलट, sachin Pilot
सचिन पायलट, sachin Pilot

जयपुर । उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए विधायक क्षेत्रीय विकास कोष से मास्क व सेनेटाइजर निःशुल्क वितरित करने हेतु विशेष अनुमति प्रदान की गई है।

पायलट ने बताया विशेष अनुमति प्रदान की

उन्होंने बताया कि विधायकगण अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु निःशुल्क मास्क व सेनेटाइजर वितरित करने के लिए प्रत्येक विधायक 1 लाख रूपये की अनुशंषा कर सकेंगे।

राजस्थान: 31 मार्च तक लॉक डाउन, मुख्यमंत्री गहलोत ने गरीबों को दी राहत

मास्क व सेनेटाइजर जिला कलेक्टर्स के माध्यम से क्रय कर संबंधित विधानसभा क्षेत्र में निःशुल्क वितरण हेतु माननीय विधायकगणों को उपलब्ध कराये जायेंगे।

पायलट ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों एवं पिछडें इलाकों में जहां लोगों में मास्क व सेनेटाइजर की पहुंच नहीं है, ऎसे जरूरतमंद लोगों को यह निःशुल्क उपलब्ध करवाकर कोरोनो संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकेगा।

25 प्रतिशत बेड्स होंगे कोरोना के लिए आरक्षित

अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री रोहित कुमार सिंह ने एक अधिसूचना जारी कर निजी बड़े अस्पतालों एवं निजी मेडिकल कॉलेजों में 25 प्रतिशत बेड्स को कोरोना वायरस के संक्रमित संदिग्ध रोगियों के इलाज/भर्ती हेतु आइसोलेशन वार्ड के लिए रूप में आरक्षित रखने के आदेश जारी किए है ।

राजस्थान राजपत्र के विशेषांक में आज प्रकाशित इस अधिसूचना के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को महामारी घोषित करने तथा इस संदर्भ में उत्पन्न स्थिति के परिप्रेक्ष्य में राजस्थान एपिडेमिक डिजीज इज एक्ट में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य में स्थित 100 या अधिक बेड्स क्षमता वाले निजी अस्पतालो एवं निजी मेडिकल कॉलेजो को निर्देशित किया जाता है कि उनके यहां उपलब्ध बेड क्षमता के 25 प्रतिशत बेड्स को कोरोना वायरस से संक्रमित या संदिग्ध रोगियों के इलाज या भर्ती हेतु आइसोलेशन वार्ड के लिए आरक्षित रखा जाएगा।