पायलट समेत 2 मंत्रियों को बर्खास्त किया

प्रदेश अध्यक्ष पद अब सचिन की जगह गोविन्द सिंह डोटासरा को

जयपुर। सचिन पायलट के लिए कांग्रेस के दरवाजे अब बंद हो गए हैं। तीन दिन से उन्हें मनाने की तमाम कोशिशें फेल होने के बाद आखिरकार कांग्रेस ने एक्शन लेने की तैयारी कर ली है। विधायक दल की बैठक में उनके साथ 3 मंत्रियों को बर्खास्त करने का फैसला ले लिया गया है। जिसमें सचिन पायलट, विश्वेन्द्र सिंह और रमेश मीणा शामिल है। पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है, उनकी जगह गोविन्द्र सिंह डोटासरा को नया पीसीसी अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।

दरअसल, बैठक में शामिल नहीं हुए विधायकों के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया गया। इसके तहत इन्हें नोटिस जारी किया जाएगा और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि सभी विधायकों ने एकमत से कार्रवाई करने पर सहमति जताई।

इसके पहले सीएम आवास पर सोमवार को दोपहर एक बजे विधायक दल की बैठक हुई थी। इसमें भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर मांग की गई थी कि बैठक में शामिल नहीं होने वाले विधायकों पर सख्त कार्रवाई की जाए और बर्खास्त किया जाए।

आज भी पायलट का इंतजार किया, बैठक एक घंटे टाली

सोमवार को दिन भर सियासी ड्रामा चलता रहा। मंगलवार को भी हालात वैसे ही बने। विधायक दल की बैठक आज सुबह 10:30 बजे होनी थी, लेकिन यह एक घंटे देरी से 11:30 बजे शुरू हुई। बगावत पर उतरे पायलट और उनके समर्थक विधायकों का इंतजार किया गया। लेकिन वे नहीं पहुंचे। इससे पहले पायलट को इस बैठक के लिए न्योता भेजा गया था।

यह भी पढ़ें-इनकम टैक्स रेड: अशोक गहलोत के करीबी ज्वैलर्स और वैभव के दोस्त का होटल, पड़ गए छापे

गहलोत ने अपने विधायकों की परेड कराई थी

इससे पहले, सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने विधायकों की परेड कराई थी। इस दौरान, उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुमत (101 विधायक) से ज्यादा 109 एमएलए हैं। वहीं, पायलट ने सोमवार शाम अपने विधायकों का वीडियो जारी किया। कहा कि उनके पास 19 विधायक हैं। हालांकि, वीडियो में 17 विधायक नजर आए।

खेमे ने कहा कि गहलोत सरकार अल्पमत में है। फ्लोर टेस्ट कराए। गहलोत खेमे के विधायक जयपुर के पास कूकस के फेयर माउंट होटल में ठहरे हैं। वहीं, पायलट खेमे के विधायक हरियाणा के मानेसर में रुके हैं।