महाराष्ट्र के 21 जिले भीषण बारिश और बाढ़ से जूझ रहे, अब तक 228 लोगों की मौत

महाराष्ट्र इन दिनों पिछले 40 साल की सबसे भीषण बारिश और बाढ़ से जूझ रहा है। महाराष्ट्र में इस साल जून से अब तक मानसून के कहर से 228 लोगों की मौत हुई है। इसमें से 28 की मौत पिछले 24 घंटे में जबकि 149 लोगों की मौत पिछले 72 घंटों के दौरान ही हुई है।

जिन जिलों में भयंकर तबाही हुई है, उसमें से एक सातारा जिले के कोयनानगर इलाके का दौरा आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे करने वाले हैं। ष्टरू ऑफिस के मुताबिक, राज्य के 21 जिले मौजूदा समय में भारी बारिश से प्रभावित हुए हैं। इसे देखते हुए उद्धव ने 27 जुलाई को अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि सातारा जिले में भारी बारिश की वजह से पाटण तहसील में भूस्खलन हुआ है। इसके अलावा आंबेघर और मिरगांव परिसर में चट्टान खिसकने की खबर है। यहां हुए जान-माल के नुकसान का जायजा लेने के लिए उद्धव पुणे से कोयनानगर इलाके लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे।

इसके बाद वे 11.40 बजे कोयनानगर के जिला परिषद प्राथमिक स्कूल में बने रिलीफ कैंप जाकर बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.15 बजे जिला प्रशासन की एक बैठक भी लेंगे।

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र में बाढ़ और भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 82 हुई, 59 लापता