ढंढारिया में जुआ खेलते 22 जुआरी पकड़े 6.60 लाख रुपए व दस गाड़ियाँ जब्त की

झुंझुनूं। पुलिस ने शनिवार को ढंढारिया गांव में एक फार्म हाउस पर जुआघर पकड़ा है। जुआ घर के मालिक समेत 22 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 6.60 लाख रुपए व दस गाडिय़ां तथा 30 मोबाइल और केसिनों के 600 टोकन जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में सीकर, चूरू, अलवर और हरियाणा के रहने वाले हैं।

डीएसपी आनंद राव ने बताया कि मुखबिर से इत्तला मिली थी कि ढंढारिया गांव में एक व्यक्ति ने फॉर्म हाउस को जुए का अड्डा बना रखा है। जहां जुआ खेलने के लिए बाहर से लोग आते हैं। शनिवार शाम को डीएसपी आनंद राव के नेतृत्व में मंड्रेला, कोतवाली, महिला थाना, बगड़ और यातायात पुलिस की टीम ने रॉयल फॉर्म हाउस पर दबिश दी।

मौके से फॉर्म हाउस मालिक चरखी दादरी हरियाणा निवासी करणसिंह, चूरू जिले के नवां निवासी पवन मेघवाल, गोठड़ा के शंकरलाल, सिद्धमुख के मुश्ताक व मुनेश, सीकर जिले के नेछवा निवासी राकेश जाट व सुनिल कुमार, दादिया निवास दीपसिंह राजपूत, बनवारी शर्मा, सुभाष जाट, फतेहपुर निवासी रविकांत, मुकेश शर्मा, पिलानी निवासी सुनिल मेघवाल, उदयपुरवाटी निवासी नेमीचंद लुहार व नवाब राणा, मलसीसर निवासी सूर्यप्रकाश शर्मा, बहरोड़ निवासी नरेंद्र यादव, रामानंद यादव, मुश्ताक तथा चरखीदादरी जिले के बाढड़़ा निवासी प्रवीण जाट, संजयकुमार, गजानंद स्वामी व करणीसिंह जाट को पकड़ा गया है।

टीम में डीएसपी आनंद राव, कोतवाल सुरेंद्रसिंह देगड़ा, सीआई महिला थाना भंवरलाल कुमावत, बगड़ थानाधिकारी श्रवणकुमार, मंड्रेला थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर, टीआई यातायात धर्मेंद्र मीणा, कोतवाली थाने के एएसआई मुलायमसिंह, कांस्टेबल आनंद मान, संदीपकुमार, योगेंद्र, सुनिलकुमार, रश्मि, यातायात थाने के विजयप्रकाश, संजयकुमार, सुरेंद्रपाल, सत्यपाल, बगड़ थाने के कांस्टेबल विनोदकुमार, चैनाराम, विनोद, महेंद्र, मंड्रेला के थाने के एएसआई रेखाराम, हैड कांस्टेबल विजयकुमार, कांस्टेबल दिनेश, अंकित, शीशराम, धर्मपाल और चालक रामनिवास टीम में शामिल थे।

हर दिन डेढ़ लाख की इनकम

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि रॉयल क्लब मालिक करणसिंह हरबाजी के हिसाब से पैसे वसूलता था। जिसमें वह हर दिन करीब एक से डेढ़ लाख रुपए कमाता था। वह प्रति बाजी एक से दो हजार रुपए की वसूली करता था। उसका काम जुआरियों को जगह देने के साथ सुविधाएं देना था। 30 मोबाइल, 10 लग्जरी गाडिय़ां और केसीनो में यूज आने वाले 600 के करीब टोकन भी जब्त किए गए। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि हरियाणा निवासी करणसिंह यह कारोबार लंबे समय से कर रहा था।

यह भी पढ़े- पट्टा वितरण समरोह में सभापति का वादा-दो महीने के बाद शहर की एक भी सड़क पर गड्ढ़े नहीं मिलेंगे