एक दिन में 15 जिलों से आएंगे 22 हजार अभ्यर्थी

आना-जाना-रहना-खाना चुनौती, सहयोग के लिए समाज तैयार

चित्तौडग़ढ़। 26 सितंबर को होने वाली रीट एग्जाम बड़ी चुनौती है। हजारों अभ्यर्थियों को गृह जिलों की बजाय अन्य जिलों में जाकर परीक्षा देनी होगी। ऐसे में चित्तौडग़ढ़ जिले में 15 जिलों से कुल 21869 परीक्षार्थी इस जिले में परीक्षा देने आएंगे। लिहाजा जिला मुख्यालय के साथ-साथ जिले के सात उपखंड क्षेत्रों में परीक्षा सेंटर स्थापित कए जा रहे हैं। जबकि चित्तौडग़ढ़ जिले के 8732 परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए चार जिलों प्रतापगढ, अजमेर, भीलवाडा व बूंदी जाना पड़ेगा।

चित्तौडग़ढ़ जिले में 67 केंद्र स्थापित किए गए हैं जहां दो पारियों में करीब 20-20 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। लिहाजा इन परीक्षार्थियों के लिए दो बड़ी चुनौती है। पहली अपने गृह जिलों से रवाना होकर चित्तौडगढ जिले में तक पहुंचना। दूसरी-यहां पहुंचकर ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था बड़ी चुनौती होगी। यह चिंता का विषय इसलिए है, क्योंकि-कई लोग बेरोजगारों को अवसर मान रहे हैं।

याद रखिए-ये युवा हैं, अवसर नहीं है। हालांकि रीट में हजारों अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए कई समाज संगठन आगे आ गए हैं जिन्हों अपने समाज के नोहरे, धर्मशालाएं व अन्य जगहों को इन अभ्यर्थियों के लिए खोल दिए हैं। प्रशासन भी व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है। कलेक्टर ताराचंद मीणा स्वयं इसकी मोनेटरिंग कर रहे हैं।

सुविधा 8 निशुल्क सफर के लिए अभ्यर्थियों को 5 दिन पहले और 5 दिन बाद तक राहत

सरकार ने रीट अभ्यर्थियों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए उन्हें परीक्षा के पांच दिन पहले व पांच दिन बाद तक निशुल्क यात्रा की सुविधा दी है। इससे रोडवेज में परीक्षार्थियों की अनावश्यक भीड़-भाड़ नहीं होगी व आम यात्री को भी यात्रा में परेशानी नहीं होगी।

दूर-दराज के जिलों से आने वाले अपने समाजों के अभ्यर्थियों के लिए ये समाज आगे आए

दूर दराज के जिलों से आने वाले सनातनी अभ्यर्थी जिनका परीक्षा केंद्र जिले के आस पास है। उनके लिए भीलसमाज की ओर से गांधीनगर स्थित राणा पूंजा भवन में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की जा रही है। जिससे जरूरतमंद भील समाज के अभ्यर्थियों को ठहराव की सुविधा मिल सके।

गुर्जरगौड़ समाज : समस्त गुर्जर गोड़ ब्राह्मण समाज नवयुवक मंडल बेगूं ने बाहरी जिलों से आने वाले सभी ब्राह्मण समाज के छात्र-छात्राओं के लिए ठहरने की व भोजन एवं चाय,नाश्ते की व्यवस्था बेगूं में करने का निर्णय लिया है। इसके लिए अभ्यर्थियों को 24 सितंबर तक अपना आधार कार्ड बेगूं में जहां सेंटर आया है वहां का एडमिट कार्ड की जानकारी कोर्डिनेटर अशोक पुरोहित, नरेंद्र पुरोहित, विशाल बिल्लू, दीपक पंचोली, कोमल शर्मा, गोपाल भारद्वाज, लोकेश पंचोली, रघु त्रिपाठी, हरीश शर्मा, ललित शर्मा को दे सकते हैं।

किला रोड नाहर बिल्डिंग के पास स्थित सुखवाल समाज के नोहरे व छ:न्यात समाज भवन में व्यवस्था रहेगी। संयोजक मनोज सुखवाल, नगर अध्यक्ष विप्र फाउण्डेशन चित्तौडग़ढ़, जिलाध्यक्ष सुखवाल समाज चित्तौडग़ढ़, महेश सुखवाल, (कजरी) विष्णु ओझा, गोपाल पुरोहित (पूजा), किशन ओझा (आम्बे) सत्यनारायण उपाध्याय (महालक्ष्मी) गोपाल इटली के अलावा योगेश सारस्वत जिला उपाध्यक्ष विप्र फाउंडेशन, छन्यात ब्राह्मण समाज अध्यक्ष छन्यात भवन चित्तौडग़ढ़, योग गुरु सुरेश शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष वि फ़ा चित्तौडग़ढ़, प्रहलाद तिवारी, महामंत्री वि फ़ा जिलाध्यक्ष दाधीच समाज, अखिल भारतवर्षीय गुर्जरगौड़ ब्राह्मण युवक संघ के जिला महामंत्री ओम शर्मा दुर्ग, नरेश दत्त व्यास, प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र गिल सहित युवक संघ जिलाध्यक्ष दयाशंकर शर्मा, जिला महामंत्री सूरज कांटिया, मनोज मेनारिया, महामंत्री विफ़ा राष्ट्रीय महामंत्री मेनारिया समाज, मनीष त्रिपाठी कार्यकारी जिलाध्यक्ष क्षेत्रीय गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज महासभा, मदन शर्मा, प्रतिनिधि आदर्श खण्डेलवाल विप्र समाज सेवा समिति तैनात है।

शहर के सेंटर आने पर समस्त ब्राह्मण परिवार के अभ्यर्थियों-प्रतिभागियों के लिए सेगवा हाउसिंग बोर्ड मार्ग सेंती पर स्थित उत्सव भवन में आवास/भोजन की व्यवस्था निशुल्क की जा रही है। इसके लिए अभ्यर्थियों से जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफज्ञर्म पर मांगी जा रही है। राधेश्याम चास्टा, पंकज मौड, योगेश शर्मा आरओ, ओम शर्मा दुर्ग, आशीष उपाध्याय के नंबर जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें-लबाना समाज ने पीड़ितों को दिया 10.78 लाख का सहयोग