भारत में पिछले 24 घंटे में 24,770 नए कोरोना मरीज मिले, केरल में एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस

पिछले 24 घंटे में 24,770 कोरोना मरीज ठीक होने के बाद भारत में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,46,687 हो गई है, जो 203 दिनों में सबसे कम है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 18,833 नए मामले सामने आए हैं।

24,770 नई रिकवरी के साथ अब तक कुल 3,31,75,656 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में इस वक्त रिकवरी दर 97.94 फीसद है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, पांच अक्टूबर तक कुल 57,68,03,867 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिसमें कल परीक्षण किए गए 14,09,825 नमूने भी शामिल हैं।

वहीं, केरल में संक्रमण के सक्रिय मामलों का आंकड़ा अभी भी एक लाख से अधिक बना हुआ है और वर्तमान में 1,25,030 सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र में 36,744 और तमिलनाडु में 16,749 सक्रिय मामले हैं।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 92.17 करोड़ कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। 21 जून से शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण के सार्वभौमिकरण के नए चरण के तहत, भारत सरकार देश में वैक्सीन निर्माताओं द्वारा उत्पादित वैक्सीन की 75 फीसद खुराक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को खरीद और आपूर्ति (मुफ्त) कर रही है।

यह भी पढ़े-लखीमपुरखीरी हिंसा : मारे गए किसानों के परिवारों से मिलने पहुंची प्रियंका गांधी को 30 घंटे हिरासत में रखने के बाद गिरफ्तार किया