बेलारूस के राष्ट्रपति के आदेश पर 26 साल के पत्रकार को किया गिरफ्तार, अमेरिका राष्ट्रपति बाइडेन ने की निंदा

बेलारूस में राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको के आदेश पर 26 साल के पत्रकार रोमन दिमित्रियेविच प्रोत्साविक की गिरफ्तारी पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने निंदा की है।

उन्होंने इसे बेहद शर्मनाक घटना बताया। उन्होंने कहा कि मिस्टर दिमित्रियेविच प्रोत्साविक ने कन्फेंशन वीडियो दबाव में बनाया है। ये राजनीतिक असंतोष और प्रेस की स्वतंत्रता को लेकर अपमानजनक है।

इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति ने बेलारूस पर यूरोपियन यूनियन की तरफ से आर्थिक प्रतिबंध सहित कई एक्शन लेने का समर्थन किया। उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों से इस घटना के जिम्मेदार लोगों को चिन्हित करने के निर्देश भी दिए।

बाइडेन ने कहा कि अमेरिका उन देशों के साथ खड़ा है, जो पत्रकार की रिहाई और साथ ही उन सैकड़ों कैदियों की रिहाई की मांग करते हैं, जिन्हें लुकाशेंको के राज में अनैतिक तौर पर गिरफ्तार कर रखा है।

यह भी पढ़ें-पश्चिमी अफ्रीकी देश माली में राजनीतिक उठापटक, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को सेना ने गिरफ्तार किया