स्वास्थ्य शिविरों में 2691 को उपचार मिला, कोलसिया में 253 रोगी लाभान्वित

झुंझुनूं। जिले में मंगलवार को आठ ग्राम पंचायतों में लगे स्वास्थ्य शिविरों में 2691 लोगों को उपचार मिला। सीएमएचओ डॉ.छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि इसमें अरडावता में 356, खींवासर में 421, भावठडी में 362, कोलसिया 253, मलसीसर 452, भडूंदा कलां में 406, देवलवास 240, लोयल में 201 मरीजों ने जांच कराई।

सीएमएचओ ने बताया कि बुधवार को खांदवा, सुलताना, अजाड़ी कलां, कांकरिया, जाबासर, ढिग़ाल, लाखू और टीटनवाड़ में शिविर लगेगे। देवलावास में लगे शिविर में 63 साल की शांति देवी का बीपी शुगर का उपचार शुरू हुआ। शिविर में डॉ महेंद्र नेहरा ने शांति देवी को नियमित व्यायाम व खानपान का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। भावठड़ी में चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर में दो साल से चर्म रोग से पीडि़त 65 साल के जगदीश प्रसाद का इलाज शुरू हो गया। डॉ. विकास बेनीवाल ने ई-संजीवनी के माध्यम से कन्सटेंसी कर जगदीश प्रसाद को उपचार दिया।

कोलसिया. कोलसिया के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में 253 रोगी लाभांवित हुए। महेश पारीक ने शिविर का शुभारंभ किया।

चकित्सा प्रभारी डॉ. संदीप जाखड़ ने बताया शिविर में डॉ. संदीप चौधरी फिजिशियन, डॉ. विजय कुमार वर्मा शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. मनसा कुमावत स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. मनोज कुमार व विनोद चावला नेत्र रोग विशेषज्ञ, लैब टेक्नीशियन योगेश कुमार व फार्मासिस्ट फूलचन्द, अमित शर्मा लेखाकार, एएनएम आमोद, प्रमिला, नीलम, सावित्री के द्वारा कोविड टीकाकरण व नियमित टीकाकरण किया गया।

शिविर मे लगभग 253 रोगियों को लाभ मिला। डॉक्टर सुनिता, डॉक्टर नीलम, शिशुपाल गोदारा, जीएनएम शर्मिला, डीओ अंकित शर्मा, एलए बलबीर व कुरड़ाराम आदि मौजूद थे। इस दौरान शंभूसिंह दूत, भामाशाह हेमंत दूत, राजेश दूत, बनवारीलाल नेहरा, सूबेदार मामचंद दूत, सूबेदार बनवारीलाल, पंचायत समिति सदस्य धनपत सूनिया, पूर्व सरपंच कुरड़ाराम दूत, दिलिप दूत, सुभाष दूत, कन्हैयालाल डूडी, सतवीर दूत, झाबरमल दूत, श्रीचंद नेहरा आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-मंत्री जूली के जन्मदिन पर लगे शिविर में 521 यूनिट रक्तदान, जरूरतमंदों को भोजन बांटा