प्रदेश भर में 2864 यूनिट रक्तदान, 40 हजार पार पहुंचा रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा

नागौर। अखिल भारतीय श्री वीर तेजा जाट जन्म स्थली संस्थान द्वारा तेजा दशमी को लेकर रक्तदान का आह्वान किए जाने के बाद प्रदेश भर में तेजा दशमी पर पहली बार रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमें नागौर सहित आस-पास के जिलों में रक्तदान शिविर आयोजित करवाए गए। इनमें नागौर जिले में 581 सहित पड़ोसी जिलों का मिलाकर 2864 यूनिट रक्त लिया गया। देर शाम तक आंकड़े अपडेट किए जा रहे थे। वहीं 40106 लोगों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए गए। नागौर जिले में सबसे अधिक रक्तदान कुचामन यूथ क्लासेज द्वारा 252 यूनिट करवाया गया।

कुचामनसिटी में तेजा दशमी पर बूड़सू रोड़ पर महादेव वर्क शॉप पर आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमें वीर तेजा मित्र मंडल और यूथ क्लासेज एंड डिफेंस एकेडमी के युवाओं ने भाग लिया। यहां दो टीमों द्वारा रक्त एकत्रित किया गया। यूथ आइकॉन महेंद्र ग्वाला ने रजिस्ट्रेशन और ब्लड डोनेशन के लिए सभी युवाओं को प्रेरित किया तथा प्रशस्ति-पत्र व यूथ एकेडमी में मोमेंटो प्रदान किए। इस दौरान सभी रक्त वीरो का सम्मान किया गया। महेंद्र गालवा ने बताया कि पूरे प्रदेश में रिकॉर्ड कायम हुआ है।

प्रदेश भर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भाग लेने वाले रक्तदाताओं व तेजा भक्तों को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखराम खुडख़ुडिय़ा ने बताया कि इसके लिए अखिल भारतीय श्री वीर तेजा जाट जन्म स्थली संस्थान खरनाल, राष्ट्रीय तेजवीर सेना, गुंजन ग्रुप द्वारा सम्मान पत्र भेजा जाएगा। यह सम्मान पत्र रक्तदाता वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेगा। वहीं जिन्होंने रक्तदान किया है उनको सम्मान पत्र तुरंत भी दिए गए है।

वहीं भंवरलाल निंबड़, नारायण बिडियासर ने बताया कि तेजा दशमी के बाद भी रजिस्ट्रेशन व रक्तदान की प्रक्रिया जारी रहेगी। अब तेजा भक्त रक्त की जरूरत पडऩे पर तुरंत जरूरतमंदों तक पहुंचकर रक्त उपलब्ध करवाएंगे। इसी प्रकार लाडनूं क्षेत्र में 51 यूनिट, मेड़ता क्षेत्र में 69, मूंडवा क्षेत्र के 81 व नागौर क्षेत्र के 128 लोगों ने रक्तदान किया। अभियान आगे भी जारी रहेगा। चितावा में तेजा दशमी के अवसर पर रक्तदान शिविर इक ख्वाइश एजुकेशन फाउंडेशन और भारत मेडिकल के संयुक्त तत्वाधान में लगाया।

प्रतीक प्रत्येक डोनर को एक हेलमेट और सर्टिफिकेट भेंट किया। इस शिविर में इक ख्वाहिश एजुकेशन फाउंडेशन टीम सीकर एवं डॉक्टर विक्रम सोनी, डॉक्टर झाबर मल ऐचरा एवं भारत मेडिकल और होम्योपैथिक हेल्थ केयर की टीम सीकर ने नि:शुल्क मेडिकल सेवाएं दी। 151 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। नावां विधायक महेंद्र चौधरी, जगदीश फौजी राजस्थान महासभा जिला अध्यक्ष सीकर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-विभिन्न झांकियां सजाई, सांस्कृतिक प्रतियोगिता में नेमी-राजुल प्रथम रहे