शिविर में 30 आवासीय पट्टे, 156 पीएम आवास की स्वीकृति

झालावाड़। ग्राम पंचायत गोरधनपुरा में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर अयोजित हुआ। एसडीएम सुरेश कुमार हरसोलिया व प्रधान भावना झाला, सरपंच भुरी बाई ने ग्रामीणों को शिविर के माध्यम से योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। शिविर में थल सेना से सेवानिवृत्त हुए कैप्टन जगन्नाथ राव का सम्मान कर थल सेना में दिए गए योगदान की सराहना की।

शिविर में पंचायतीराज विभाग ने 30 आवासीय पट्टे, 156 पीएम आवास स्वीकृति, 15 पेंशन प्रमाण पत्र, 7 विवाह पंजीयन, 30 जन आधार कार्ड, समाज कल्याण विभाग ने 6 ट्राई साइकिल, दो छड़ी एक श्रवण यंत्र, कृषि विभाग ने 20 मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाए। ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक रमेशचंद्र माली ने बताया कि शिविर में 35 नए सदस्य बनाए गए। अवधिपार किसानों को 8 लाख10 हजार रुपए का अल्पकालीन ऋण वितरित किया।

वहीं 27 लाख का अल्पकालीन ऋण भी वितरण किया। 195 नामांतरण, 151 शुद्धिकरण, 276 नकल, 6 आपसी सहमति से बंटवारा किया गया। साथ ही शिविर प्रभारी एवं नायब तहसीलदार ने 1 अवैध निर्माण के कार्य को रूकवाया।

शिविर में अशोक गुर्जर, रामचंद्र स्वामी, भेरूलाल, जनपद रामकैलाश भील, रुंडलाव जनपद मंगला शर्मा, जिला परिषद सदस्य बापूलाल भील, ख्याली राम भील, कैलाश शर्मा, अतिरिक्त विकास अधिकारी राधेश्याम भील, सहायक विकास अधिकारी सुनील जैन, ग्राम विकास अधिकारी राधेश्याम राठौर, कनिष्ठ लिपिक दिव्या राठौर, हेमलता सिसोदिया, ऋण पर्यवेक्षक अमित शर्मा सहित 22 विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- मतदान में ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर दिखाया उत्साह