सांगानेर खुली जेल में 300 बेड का सैटेलाइट अस्पताल मंजूर

सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान के मुख्य सचिव को अवमानना की कार्रवाई से मुक्त करते हुए सांगानेर खुली जेल में सैटेलाइट अस्पताल बनाने की अनुमति दे दी है। यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ-मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई और जस्टिस एसजी मसीह-ने प्रसून गोस्वामी द्वारा दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए सुनाया।

कोर्ट ने स्पष्ट किया कि जेल परिसर में बनने वाले अस्पताल का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार की सिफारिशों के अनुसार ही किया जाएगा और राज्य सरकार को इसके संबंध में एक शपथ-पत्र (हलफनामा) भी दाखिल करना होगा।

राज्य सरकार की ओर से सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता और अतिरिक्त महाधिवक्ता शिवमंगल शर्मा ने पैरवी करते हुए बताया कि रजिस्ट्रार की रिपोर्ट के बाद सांगानेर खुली जेल में पूर्व में आवंटित 17,800 वर्गमीटर भूमि के साथ अतिरिक्त 14,940 वर्गमीटर भूमि को भी जोड़ा जाएगा। इस संयुक्त क्षेत्रफल पर एक नया जेल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा।