31 करोड़ के देसी घी का प्रसाद चढ़ेगा शिरड़ी में

लड्डू प्रसाद के लिए मंदिर प्रबंधन को मिली खरीददारी की मंजूरी

शिरड़ी
नए वर्ष 2020 में भी साईं भक्तों को पूरे साल लड्डू प्रसाद शुद्ध देसी घी के मिलेंगे। साईंबाबा संस्थान को वर्ष 2020 में भक्तों के लिए लड्डू-प्रसाद और भोजन के लिए 8400 क्विंटल घी खरीदने की मंजूरी मिल गई है। इस पर करीब 31 करोड़ 63 लाख और 86 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। इस साल 31 दिसंबर तक घी खरीदने की अनुमति थी, समयावधि पूरा होने के साथ ही संस्थान की ओर से अदालत में आवेदन किया गया था, जिस पर न्यायालय की खंडपीठ ने अनुमति प्रदान कर दी है। संस्थान ने वर्ष 2020 में देसी घी खरीदने के लिए आदालत में आवेदन दायर किया था। ठेकेदारों को अगले वर्ष के लिए ई-टेंडरिंग प्रक्रिया से आमंत्रित किया गया था। संस्थान की ओर से साईंभक्तों को बूंदी, लड्डू और भोजन उपलब्ध कराया जाता है। प्रसाद के लड्डू शुद्ध देसी घी में बनाए जाते हैं। साल 2019 समाप्ति की ओर है, इसलिए संस्थान ने इसकी तैयारी पहले से कर प्रक्रिया पूरी कर ली है। खंडपीठ में आवेदन दिया गया था, जिसमें सुनवाई के दौरान घी खरीदी की मंजूरी मिल गई। इससे अगले साल करीब साढ़े 31 करोड़ रुपए का देसी घी खरीद की जाएगी।