चौमहला अस्पताल में रोज आ रहे है 350 मरीज, जांच सुविधाएं नहीं, समय पर इलाज भी नहीं

झालावाड़। मौसमी बीमारियों के चलते चौमहला अस्पताल में रोजाना करीब 300-350 मरीज पहुंचे रहे हैं। अस्पताल में जांच सुविधाएं नहीं हैं। एक चिकित्सक के भरोसे पूरा अस्पताल है। इस कारण समय पर इलाज नहीं मिलने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके विरोध में शनिवार को चौमहला व्यापार संघ ने सीएम ने नाम लिखा ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है।

जिसमें आगामी 7 दिनों में चिकित्सकों के 4 रिक्त पद और जांच सुविधाएं शुरु नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। चौमहला अस्पताल में चिकित्सकों के 5 पद स्वीकृत हैं, लेकिन 4 पद करीब एक साल से रिक्त चल रहे हैं। सोनोग्राफी व सीबीसी मशीन करीब 10 माह से अधिक समय से बंद पड़ी हैं। इस कारण लोगों को जांच सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

जबकि इन दिनों मौसमी बीमारियों को प्रकोप चल रहा है। डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड जैसी बीमारियां हो रही है। अस्पताल में प्रतिदिन 300 से 350 तक मरीज आ रहे हैं। वर्तमान में चौमहला अस्पताल में मात्र एक डॉक्टर है। अन्य पद खाली है। लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है। इस कारण अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों व उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मशीनें बंद होने कारण मरीजों को निजी लैब पर जांच करवानी पड़ती है।

7 दिन से नहीं हो रही सोनोग्राफी, मरीज परेशान

सुनेल। कस्बे के राजकीय अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन हैं, लेकिन मरीजों को करीब 7 दिन से जांच सुविधा नहीं मिल पा रही है। शनिवार की सुबह अनुराधा रोगी पर्ची संख्या 12449 ने बताया कि वह एक 1 सप्ताह से सोनोग्राफी के लिए अस्पताल के चक्कर लगा रही है। लेकिन डॉक्टर उपलब्ध नहीं होने के कारण सोनोग्राफी नहीं हो हो रही है।

सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को सोनोग्राफी करवाने के लिए भवानीमंडी, प्राइवेट अस्पतालों या फिर जिला अस्पताल में जाना पड़ रहा है। शनिवार को सरकारी अस्पताल में सोनोग्राफी कक्ष के गेट पर पर्चा चस्पा कर सोनोग्राफी नहीं होने की बात लिखी गई। चिकित्सा प्रभारी बालमुकुंद वर्मा ने बताया कि वह आज अवकाश पर हैं। सोमवार से सुचारू रूप से सोनोग्राफी शुरू करवा दी जाएगी।

67 दिन में मांग नहीं मानी तो कस्बा बंद की चेतावनी

व्यापार संघ ने सात दिनों में चौमहला अस्पताल में चिकित्सक लगाने, सोनोग्राफी व सीबीसी जांच शुरू करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि निर्धारित समय में मांगे नही मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा। प्रथम कड़ी में चौमहला कस्बा बंद किया जाएगा। व्यापार संघ द्वारा एक ज्ञापन कार्यवाहक ब्लाक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिला चिकित्सा अधिकारी के नाम भी दिया गया। इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष नारायणलाल अग्रवाल, खाद्य एवं किराना व्यापार संघ अध्यक्ष संजय जैन, व्यापार महासंघ संयोजक दिलीप जैन, राजेश जैन, आदित्य कटारिया, संजय धींग, अशोक मीणा, किशोर पोरवाल, विनोद जैन आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े-लोकतांत्रिक प्रक्रिया में महिलाओं व युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं : बिड़ला