सुजुकी कार खरीदने के लिए 4 लाख लोग कतार में

सुजुकी कार
सुजुकी कार

करना पड़ेगा इतने दिन इंतजार

नई दिल्ली। यदि आप सुजुकी कंपनी की कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा ठहर जाएं, क्योंकि पहले से ही देशभर में करीब 4 लाख लोग कार मिलने का इंतजार कर रहे हैं। यानी सुजुकी के पास 4 लाख बुकिंग कार खरीदने के लिए हो चुकी है। ऐसे में अब बुकिंंग कराई जाए तो उसमें एक दो हफ्ते नहीं बल्कि उससे भी ज्यादा समय लग सकता है। कार मिलने में हो रही देरी का मूल कारण कच्चा माल कम मिलना है। जून 2022 में कंपनी ने बताया था कि सभी मॉडल्स के करीब 3.15 लाख मॉडल्स पेंडिंग चल रहे हैं, लेकिन यह आंकड़ा अब बढ़कर चार लाख तक पहुंच गया है।

पेंडिंग ऑर्डर में 33 फीसदी सीएनजी कारें

सुजुकी कार
सुजुकी कार

बाजार में कंपनी फिटेड सीएनजी कारों की भी काफी डिमांड है और मारुति की ओर से फिलहाल नौ कारों में कंपनी फिटेड सीएनजी दी जा रही है। इन गाडिय़ों में ऑल्टो, एस प्रेसो, वैगन आर, सिलेरियो, डिजायर, अर्टिगा, ईको, टूर एस और सुपर कैरी के साथ-साथ स्विफ्ट भी शामिल है। कंपनी के पेंडिंग ऑर्डर में 1.25 लाख कारें सीएनजी की हैं, यानी कि कंपनी की कुल चार लाख कारों के पेंडिंग ऑर्डर में से 33 फीसदी कारें सीएनजी की हैं।

नई लॉन्चिंग से बढ़ रहे पेंडिंग ऑर्डर

कंपनी की ओर से हाल में लॉन्च हुई सेकेंड जनरेशन ब्रेजा और आने वाली विटारा की बढ़ती डिमांड के कारण भी पेंडिंग ऑर्डर की संख्या में इजाफा हुआ है। मारुति की सेकेंड जनरेशन ब्रेजा को लॉन्चिंग से पहले ही 45 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी थीं। वहीं, विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन को भी बंपर बुकिंग मिल रही है। विटारा की बुकिंग खुलने के बाद कंपनी को 40 हजार से ज्यादा ऑर्डर मिल चुके हैं। ब्रेजा और विटारा के अलावा कंपनी को बलेनो की भी काफी बुकिंग मिल रही हैं। साल 2015 में लॉन्च के बाद से ही बलेनो बेस्ट सेलिंग कारों में से एक रही है और मौजूदा समय में कंपनी को 38 हजार से ज्यादा बलेनो की डिलीवरी करनी है।

हर साल 23 लाख कारें बनाने की क्षमता

सुजुकी कार
सुजुकी कार

मारुति सुजुकी हर साल करीब 23 लाख कारें बना सकती है। गुरुग्राम के प्लांट में सात लाख, मानेसर प्लांट में 8.80 लाख और गुजरात के हंसलपुर प्लांट में 7.50 लाख कारें बनाई जा सकती हैं।

लोग क्यों करते हैं मारुति पर भरोसा?

मारुति की कारें ग्राहक इसलिए पसंद करते हैं, क्योंकि कार खरीदने के बाद इनकी मेंटिनेंस कॉस्ट काफी कम रहती है। वहीं, मारुति की कारों का एवरेज भी दूसरे ब्रांड्स की कारों के मुकाबले ज्यादा होता है, जिससे कार खरीदने के बाद ग्राहकों की जेब ज्यादा खाली नहीं होती। मेंटिनेंस कॉस्ट कम होने और ज्यादा एवरेज होने के अलावा कंपनी के सर्विस सेंटर देश के हर छोटे-बड़े शहर में मौजूद है। कंपनी का सर्विस नेटवर्क काफी बड़ा है, जिसके चलते ग्राहकों को ज्यादा परेशानी नहीं होती।

भविष्य में लॉन्च होंगे नए मॉडल्स

मारुति की ओर से इस साल कई नए मॉडल लॉन्च किए गए हैं, जिनमें नई ब्रेजा के साथ बलेनो और ऑल्टो शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी आने वाले समय में विटारा और बलेनो बेस्ड क्रॉस ओवर एसयूवी को भी भारतीय बाजार में उतार सकती है, जिसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। वहीं, कंपनी की ओर से जल्द ही पांच डोर वाली जिम्नी को भी लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : ह्यूंदै वेन्यू एन लाइन आधिकारिक तौर पर हुई पेश